भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए माहौल अब धीरे-धीरे बनने लगा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां आगामी चुनाव के लिए अपनी कमर कस चुकी है। तो वहीं बीजेपी इस बार 400 पार के नारे के साथ मिशन लोकसभा 2024 के लिए भिड़ गई है। पार्टी के छोटे-बड़े तमाम नेता इसकी तैयारी में जुट गए है।  इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया एकांउट X पर एक तस्वीर साझा की है।  जिसमें वह क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं।  

बड़ी खबर: सांसद शंकर लालवानी का टिकट कटा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताई ये वजह

वहीं इस तस्वीर को शिवराज सिंह चौहान ने ‘अबकी बार 400 पार…’ का कैप्शन दिया है। यह तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है। वहीं पूर्व सीएम की यह तस्वीर वायरल होंगे के बाद उनके प्रशसंक भी इसे काफी पसंद कर रहे है। 

Lok Sabha Election 2024: मोदी लहर में जिस सीट से चुनाव हारे थे सिंधिया, अब वहीं से बीजेपी ने दिया टिकट, जानें क्या है गुना का सियासी गणित

बता दें की शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश के विदिशा से पार्टी ने चुनावी मैदान पर उतारा है। वहीं इस पर भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि ‘ये सीट उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने दी थी। उसके बाद सुषमा जी ने जिम्मेदारी ली और अब 20 साल के बाद एक बार फिर से मुझे मौका मिला है। टिकट मिलने के बाद शिवराज ने कहा कि विदिशा से मेरा भावनात्मक लगाव रहा है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H