Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होना है. वहीं नामांकन भरने के लिए 19 अप्रैल आखिरी तारीख है. तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायू, आंवला और बरेली सीट शामिल है.

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत अब तक 45 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए 16 अप्रैल को 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया गया. इसके पहले 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संभल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से चौधरी सौलत अली, किसान क्रांति दल से संतोष, निर्दलीय प्रत्याशियों में राजेश कुमार व अरविन्द कुमार ने नामांकन पत्र भरा है. हाथरस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से अनूप सिंह, राष्ट्र उदय पार्टी से जयवीर सिंह ने नामांकन पत्र भरा है.

आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से पूजा, आदर्श समाज पार्टी से चन्द्रपाल ने नामांकन पत्र भरा है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से रामनिवास, न्यायधर्म सभा पार्टी से चन्द्रसेन शर्मा, भारतीय मजदूर जनता पार्टी से संगीता व राष्ट्रीय जनसंचार दल से वेदप्रकाश ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

इसे भी पढ़ें – अगर EVM में कोई गड़बड़ी नहीं होगी तो 180 से भी कम सीटों में सिमट जाएगी BJP – प्रियंका गांधी

फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा है. मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी से डिम्पल यादव, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मंजू पाल ने नामांकन पत्र भरा है. एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी से देवेश शाक्य तथा निर्दलीय प्रत्याशी में कमरूद्दीन खान ने नामांकन पत्र भरा है.

बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए परिवर्तन समाज पार्टी से मुकेशचन्द्र राठौर, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी से लता यादव ने नामांकन पत्र भरा है. आंवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी से नीरज मौर्या, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से राजकुमार पटेल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से निर्मोद कुमार सिंह, पीस पार्टी से कौसर खां ने नामांकन पत्र भरा है.

बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से मास्टर छोटेलाल गंगवार, समाजवादी पार्टी से प्रवीन सिंह ऐरन, भारत जोड़ो पार्टी से मो नाजिम अली, निर्दलीय प्रत्याशी में संजीव ने नामांकन पत्र भरा है. बता दें कि यहां नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को जाएगी. 22 अप्रैल को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी होगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक