सुधीर दंडोतिया, भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। इलेक्शन कमीशन ने चुनाव से पहले ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। 3 साल से ज्यादा वक्त से जिलों में तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर्स के प्रभार ग्रह जिले से बाहर सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए हैं। निर्वाचन आयोग ने प्रमुख सचिव और राज्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र के जरिए निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को भी एक निर्देश जारी किया गया था।

विधायक की भी नहीं सुन रहे SDM: 30 से 40 बार कर चुके निवेदन, लेकिन नहीं हुई सुनवाई, VIDEO वायरल

3 साल से एक ही जगह जमे अधिकारियों का होगा ट्रांसफर

आदेश में कहा गया है कि डीईओ, उप. डीईओ, आरओ, एआरओ और रेंज एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी, उप सर्कल अधिकारी (या समकक्ष रैंक के पुलिस अधिकारी) यदि एक ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र या जिलों में पिछले 4 वर्षों के दौरान 3 वर्ष पूरा कर रहे तो उन्हें दूसरी जगह तैनात किया जाएगा। आयोग के दिनांक 23.02.2024 के निर्देश केवल उपरोक्त अधिकारियों पर ही लागू होंगे। इसके अलावा, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आरओ और एआरओ को उस संसदीय क्षेत्र में
तैनात नहीं किया जाए जिसमें उनका गृह जिला शामिल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H