दीपक कौरव, नरसिंहपुर/नीमच। लोकायुक्त पुलिस ने दो अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए 2 घूसखोर पटवारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पहला मामला नरसिंहपुर का है यहां पटवारी 3500 रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी पटवारी पिता की जमीन को बेटे के नाम पर नामांतरण करने के लिए राजेश मोदी नाम के एक युवक से लगातार पैसे की डिमांड कर रहा था। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त की टीम के पास की। मामले की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त की टीम ने आज आरोपी पटवारी को 3500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने मोदी सरकार को बताया इतिहास की सबसे महंगी सरकार, माकन ने कहा- महंगाई डायन भाजपा को अप्सरा लगती है

वहीं दूसरा मामला नीमच का है यहां भी पटवारी जमीन के नामांतरण और पावती बनाने के लिए 40 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। जिसे 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : कमलनाथ बनेंगे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष! सोनिया और राहुल गांधी से होगी मुलाकात

बताया जा रहा है कि पीड़ित पुरुषोत्तम पाटीदार ने खेती की ज़मीन गुलाबचंद गायरी नाम के एक व्यक्ति से खरीदा था। जिसे वह अपनी बहु के नाम पर नामांतरण कराना चाहता था। जिसके एवज में पटवारी 40 हजार रुपये की डिमांड की। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान उज्जैन से की। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को 10 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

देखिये वीडियो