स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली, अपनी इस पारी के लिए लोकेश राहुल ने 104 गेंद में 102 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 3 सिक्सर लगाए, जिसके बाद से लोकेश राहुल सुर्खियों में हैं.
अक्सर देखने को मिलता है कि बल्लेबाज शतक लगाता है, या अर्धशतक लगाता है या फिर दोहरा शतक लगाता है, उसका सेलिब्रेशन अलग ही अंदाज में होता है, ये भी एक स्टाइल होता है, गेंदबाज भी विकेट लेने के बाद अलग-अलग गेंदबाज अलग अलग स्टाइल में सेलिब्रेशन करते हैं. कुछ खिलाडियों के सेलिब्रेशन स्टाइल तो वर्ल्ड फेमस हुए हैं.
लोकेश राहुल ने भी विशाखापट्टनम वनडे मुकाबले में जब शतक लगाया तो कुछ अलग ही अंदाज में इस शतक का सेलिब्रेशन किया, और अपने उस डिफरेंट स्टाइल को लेकर ही अब वो सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सुर्खियों में हैं.
भारत वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच में जैसे ही लोकेश राहुल ने अपना शतक पूरा किया उन्होंने अपनी आँख बंद करके अपने दोनों ही हाथ कान पर रख लिए. जिसे लेकर हर कोई हैरान था कि ये किस तरह का सेलिब्रेशन है.
और जब भारतीय टीम की पारी खत्म हुई और लोकेश राहुल से बात किया गया तो उनसे उनके शतक के बाद डिफरेंट सेलिब्रेशन स्टाइल के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने कहा इसे राज ही रहने दें. जिसके बाद से लोकेश राहुल सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहे हैं.