रायपुर। सत्रहवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में बड़ी सफलता मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से चौकीदार शब्द हटा लिया है. न सिर्फ उन्होंने चौकीदार शब्द हटाया है बल्कि ट्वीट कर कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भी इस शब्द को हटाने के लिए कहा है. न सिर्फ पीएम मोदी ने अपने नाम से चौकीदार हटाया बल्कि अमित शाह ने भी इस शब्द को हटा दिया.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अब समय आ गया है कि चौकीदार की इस भावना को नए स्तर पर ले जाया जाए. इस भावना को अपने अंदर हर वक्त जिंदा रखें और देश के विकास के लिए काम करें. चौकीदार शब्द मेरे ट्विटर नाम से हट रहा है लेकिन यह मेरा एक हिस्सा बना रहेगा. मैं आप सबसे भी यही अपील करता हूं.”


इसके आगे मोदी ने एक और ट्वीट कर कहा, “देश के लोग चौकीदार बने और देश के लिए बड़ा काम किया. चौकीदार देश के लिए जातिवाद, भ्रष्टाचार, संप्रदायिकता जैसी बुराईयों से बचाने वाला सिंबल बन चुका है.”


आपको बता दें राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस ने ‘चौकीदार चोर’ है कैंपेन चलाया था. जिसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में नाम के सामने चौकीदार शब्द जोड़ लिया था और इसे मैं भी चौकीदार कैंपेन बना दिया था. जिसके बाद तमाम मंत्रियों समेत कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया था.