Loksabha Elections 2024: बेगूसराय. धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखने की नीति का पालन करने वाले वामपंथ के पूर्व गढ़ बिहार के बेगूसराय में अब भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह खुले आम हिंदू-मुसलमान की बातें कर हैं. पीएम नरेन्द्र मोदी की तरह विपक्षी कांग्रेस को मुस्लिम परस्त बताकर क्षेत्र में वोट मांग रहे हैं. हाल में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी को मुसलमानों के लिए हिंदुओं का गला काटने वाली पार्टी बताया है. उन्होंने कहा है, जब कांग्रेस सोचती हैं कि मुसलमानों का वोट हमें निश्चित है. वायनाड में राहुल गांधी के नामांकन से लेकर चुनाव तक एक झंडा कांग्रेस का और 100 झंडा मुस्लिम लीग का होता था. कांग्रेस तो मुसलमानों के लिए हिंदुओं का गला काटती है. हिंदुओं का संवैधानिक अधिकार छीनती है. आज तक जो हिंदुओं के लिए नहीं हुआ, वो कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए किया.

गिरिराज के सामने अवधेश

इस सीट से वर्तमान में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पार्टी ने उन्हें यहां से दोबारा मौका दिया है. भाजपा की जीत के सिलसिले को तोड़ने और सिंह को चुनौती देने के लिए एकजुट विपक्ष ने इंडिया ब्लॉक का गठन किया है. इस गठबंधन के तहत, उनके खिलाफ अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में अवधेश कुमार राय को मैदान में उतारा है. जहां एनडीए के उम्मीदवार सिंह हिंदू बनाम मुस्लिम और मोदी के चेहरे को जीत की गारंटी मान रहे हैं. वहीं राय चुनाव को अगड़ा-बनाम पिछड़ा बनाना चाहते हैं.

मिहार बनाम गैर-भूमिहार का मुकाबला : भूमिहारों के वर्चस्व वाले बेगूसराय सीट पर जब भी भूमिहार बनाम गैर-भूमिहार का मुकाबला हुआ है, गैर-भूमिहार उम्मीदवार की जीत हुई है. ऐसे दो मुकाबले का बेगूसराय गवाह बन चुका है. इस बार तीसरी बार ऐसा मौका बना है. अब इन तीन मौकों को मौकों को छोड़ दें तो इस सीट पर हमेशा विजेता और उपविजेता भूमिहार ही रहे हैं. यही वजह है कि मीडिया रिपोर्ट में सिंह सवर्ण वोटों की गोलबंदी करते बताया जा रहा है.