Loksabha Elections 2024:  हैदराबाद. तेलंगाना की हैदराबाद पार्टी को सता रहा ये डर लोकसभा सीट इन दिनों सुर्खियों में है. इस सीट से एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं. बीजेपी ने डॉ. माधवी लता को मैदान में उतारा है. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है लेकिन इस बार ये सीट इसलिए सुर्खियों में नहीं है.

इसके पीछे का कारण हैं असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी. दरअसल अकबरुद्दीन भी इस सीट से मैदान में उतर रहे हैं और उन्होंने नामांकन भी कर दिया है. दरअसल अकबरुद्दीन के नामांकन भरने का मकसद चुनाव लड़ना नहीं, कुछ और है. वो अपने भाई असदुद्दीन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं.

सता रहा ये डर

दरअसल सूरत लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. उनके 3 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर के सत्यापन में कुछ गड़बड़ी थी जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया गया था. ओवैसी के साथ कुछ ऐसा न हो. इसलिए अकबरुद्दीन ने वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है. उल्लेखनीय है कि असदुद्दीन ओवैसी लगातार 4 बार यहां से सांसद चुने गए हैं. वो इस बार 5वीं जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी की माधवी लता से है.