पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत आज अचानक गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम सेमहरा में पहुंचे और आम के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने ग्रामीणों से मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली.

सेमहरा में आज से ही मनरेगा के तहत सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, बिजली सहित विभिन्न विभागों के हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए टोनही डबरी (शंकर नगर) में 27 मार्च को समाधान शिविर लगाने के निर्देश कलेक्टर को दिए. उन्होंने शौचालय निर्माण की राशि 3 दिनों के भीतर भुगतान करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और सचिव सुबोध सिंह मौजूद थे. सेमहरा में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ करने वाले बुजुर्ग बंशी चंद्राकर और गणेश चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का पलास के फूल से स्वागत किया और कहा कि आप हैं हमारे श्रवण हैं. मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत शिर्डी और शिंगनापुर तीर्थाटन से लौटे इन बुजुर्गों ने अपने अनुभव शेयर किए.

मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणाएं

  1. सेमहरा हाई स्कूल के भवन निर्माण की स्वीकृति. यहां इसी सत्र से हाई स्कूल शुरू हुआ है.
  2. पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए पॉवर पम्प और 2 सोलर पंप लगाने के निर्देश
  3. सेमहरा ग्राम पंचायत में दो बार से पंचायत का निर्विरोध निर्वाचन हो रहा है. शासन की योजना के तहत निर्विरोध निर्वाचन होने पर उस पंचायत को 5 लाख रु का अतिरिक्त कार्य स्वीकृत किया जाता है. इसी के तहत मुख्यमंत्री ने 10 लाख रु की स्वीकृति प्रदान की. इसके तहत सेमहरा पंचायत के आश्रित ग्राम छतरपुर में कमार सामुदायिक भवन और सीसी रोड के लिए 5-5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की.
  4. ग्रामीणों की मांग पर छुरा से रसेला तक सड़क की मरम्मत की स्वीकृति प्रदान की
  5. बेंदरा नाला बांध निर्माण के सर्वे जल्द कराने के निर्देश
  6. सेमहरा में पानी टंकी निर्माण की स्वीकृति
  7. सेमहरा में 18 महिला स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं. महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री महिला समूह के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की.
  8. कुलेश्वर से केडीआमा तक सड़क निर्माण का काम फिर से शुरू कराने के निर्देश