कबीरधाम। मुख्यमंत्री रमन सिंह आज लोक सुराज अभियान के तहत कबीरधाम के बोड़ला विकासखंड के सिंघारी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं जानीं. साथ ही सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बालक हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ मुख्य सचिव और सुबोध सिंह भी हैं.
बता दें कि आज सीएम रमन सिंह कोरिया जिले के दौरे पर रहनेवाले हैं. वे किन्हीं 2 गांवों में आयोजित समाधान शिविर में भी शिरकत करेंगे. वे कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर भी जाएंगे और यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सूरजपुर और कोरिया जिले की समीक्षा करेंगे. आज बैकुंठपुर में सीएम रात्रि विश्राम करेंगे.