रायपुर। लंदन डिजाइन प्रदर्शनी में इंडिया पवेलियन के प्रायोजकों में से छत्तीसगढ़ सरकार एक है. विश्व के सबसे बड़े डिज़ाइन प्रदर्शनी में राज्य की वन नीति को प्रदर्शित किया जाएगा. 1 जून से 27 जून तक लंदन के दिल में स्थित सॉमरसेट हाउस में आयोजित इस प्रदर्शनी में ऑस्ट्रिया, कनाडा , हॉंगकॉंग, भारत, इजराइल, वेनुजुएला समेत 22 देश हिस्सा ले रहे हैं.

लंदन डिज़ाइन प्रदर्शनी  में इंडिया पवेलियन का संचालन, भारत के प्रमुख वास्तुकार एवं डिज़ाइन विचारक निशा मेथुइ घोष के द्वारा किया जाएगा, और वे भारत ने नए पारिस्थितिक एजेंडा को विश्व पटल पर रखेंगी. ‘छोटा ही सुन्दर है : एक अरब विचार ‘ नामक प्रदर्शनी, भारत के डिज़ाइन विचारकों के विचारो का ऐसा झलक होगा जो की पारिस्थितिक तंत्र से समस्याओं एवं जलवायु संकट का नए युग के डिजाइनों से समाधान प्रस्तुत करेगा.

इंडिया पवेलियन का प्रायोजक एवं प्रदर्शनी का हिस्सा होने के नाते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार, राज्य वन नीति को प्रस्तुत एवं प्रदर्शित करेगा. छत्तीसगढ़ राज्य वन नीति को, इसके बहुआयामी डिज़ाइन एवं दूरदर्शिता के वजह से, मुख्य संचालक निशा मेथुइ घोष के द्वारा मुख्य आकर्षण के रूप में चुना गया है.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस विधायकों का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, 7 करोड़ वैक्सीन का किया निर्यात लेकिन देशवासियों को नहीं दिया …

यह वन नीति, निजी क्षेत्र, किसानों, ग्राम पंचायतों एवं सरकारी विभागों के द्वारा लकड़ी के लिए वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा एवं मदद देने के लिए केंद्रित है, जिससे राज्य की औद्योगिक , फर्नीचर , जलावन की पूर्ति हो सके और भारत देश का लकड़ी के आयात पर निर्भरता कम हो. इनके अलावा ये वन नीति राज्य में हरियाली को वृहद् रूप से बढ़ावा देगी, जिससे वन क्षेत्र में वृद्धि होगा एवं राज्य में जलवायु समस्या, भूजल – स्तर , सूखा तथा बढ़ की रोकथाम में मददगार साबित होगी.

Read more – India Logs 1.34 Lakh Cases; Steady Decline in Active Cases Observed