हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लंदन विला डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसी दौरान पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी को कोर्ट ने जमानत दे दी। वहीं मामले में अब पुलिस उसकी भी तलाशी कर रही है।

धार भोजशाला को लेकर बड़ी खबरः इंदौर हाईकोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे का दिया आदेश

दरअसल, इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित लंदन विला में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। इसी दौरान पुलिस ने सोमला को अलीराजपुर से गिरफ्तार किया था और पहली पेशी में जब उसे कोर्ट में पेश किया गया तो उसकी कोर्ट से जमानत हो गई। जमानत होने के बाद पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने थाना प्रभारी और एसआई को लाइन अटैच कर दिया था।

बड़ी खबर: सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बढ़ी मुश्किलें, मालेगांव ब्लास्ट मामले में जमानती वारंट जारी

इसके बाद पुलिस ने फिर सोमला की जमानत निरस्त करने का आवेदन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके बाद कोर्ट ने सोमला की जमानत निरस्त कर दी। जमानत निरस्त होने के बाद से ही सोमला मोबाइल बंद कर फरार हो गया है। जिसकी अब इंदौर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है। पुलिस की एक गलती के कारण गिरफ्त में आया सोमला अब फरार हो गया है। लेकिन अब तक डकैती के मामले में पुलिस किसी अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में भी नाकामयाब साबित हुई है।

MP Crime: ATM मशीन कटिंग करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, दो कार समेत कैश जब्त

अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए पुलिस ने सोमला की जमानत तो निरस्त करवा दी थी, लेकिन जब तक वो पुलिस गिरफ्त में था। उससे बाकी साथियों के बारे में कोई भी जानकारी उगलवाने में नाकामयाब रही। अब देखना होगा पुलिस कितने लंबे समय के बाद सोमल को गिरफ्तार कर उसे डकैती के मामले में पूछताछ करती हुई नजर आती है। इसके साथ ही कब तक डकैती में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्ता में लेती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H