शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल जारी है। पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है। वहीं इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी में आने वालों की लंबी लाइन लग रही है। कई लोगों की वोटिंग है, हम उन्हें रोक रहे हैं। जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भगवान राम की प्रतिष्ठा हुई है, राम राज्य आता जा रहा है। बीजेपी का जीतना बीजेपी के लिए नहीं देश के लिए जरूरी है। सीएम के बयान पर प्रदेश में सियासत हो गई है। कांग्रेस ने इस मामले में कहा है कि भाजपा को कांग्रेसी ही रहे हैं।  

साड़ी पहनकर डांस करने पर प्राचार्य समेत अतिथि शिक्षकों ने स्वीकार की गलती, ‘चलो इश्क लड़ाए’ गाने पर बच्चों के सामने लगाए थे ठुमके

पूर्व मंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने का सपना देखा था। इस जीवन में तो भाजपा अपनी कल्पना को साकार नहीं कर पाएगी। लेकिन बीजेपी कांग्रेस युक्त हो गई है। बीजेपी में अब 70 परसेंट कांग्रेसी हैं। कुछ तो बीजेपी भी बेईमानी के पैसे का उपयोग कर रही है। 

मध्य प्रदेश में भी है ताजमहल ! सिर्फ 3 लाख रुपए में हो गया था तैयार, तस्वीर देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज

वहीं विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे का भी इस मामले पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह घमंड में दिया गया बयान है। डॉ मोहन आखिर कितने समय तक मुख्यमंत्री रहेंगे यह तो उन्हें भी स्वयं नहीं पता। चर्चा है कि लोकसभा के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री बदल दिए जाएंगे। जो लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उन्हें बैठने तक की जगह नहीं दी जा रही, उनका हो रहा अपमान किया जा रहा है। आज की तस्वीर इस बात का उदाहरण है। सभी नेताओं को लालच के साथ ED, इनकम टैक्स, सीबीआई के माध्यम से डरा कर शामिल किया गया है।  

हरदा हादसे के बाद प्रशासन सख्त: इंदौर में 6 पटाखा फैक्ट्रियों पर कार्रवाई, भोपाल में SDM और पुलिस की टीम की जांच जारी

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को छोड़कर जाने वाले फिर कांग्रेस में आएंगे। तब इन्हें कांग्रेसी शामिल नहीं करेगी। अगर भाजपा के पास वेटिंग लिस्ट है तो सार्वजनिक करें। कई लोग हैं जो कांग्रेस के संपर्क में हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद कांग्रेस में नेताओं के शामिल होने की झड़ी लगेगी। अगर आचार संहिता के पहले नेता कांग्रेस में शामिल हुए तो उन पर कई फर्जी मुकदमे और केस लादे जाएंगे। 

इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अहंकार तो रावण का भी नहीं रहा, हम सब तो इंसान हैं। यह बात बीजेपी को समझनी चाहिए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H