अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 2 साल बाद फिर से नक्सल विरोधी, आतंकवादी विरोधी, सांप्रदायिक दंगा और कानून व्यवस्था को संभालने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत होंगे. पुलिसकर्मियों को रुस्तम जी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसमें 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी सिर्फ़ चुनाव में ही मंदिर जाते हैं और पूजा करते हैं. चाहे इनके राष्ट्रीय नेता क्यों न हो. कमलनाथ और उनकी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इच्छाधारी हिंदू बनकर चुनाव में ही क्यों मंदिर जाते हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसियों के पिछले उपचुनाव और अन्य निर्वाचन के समय के बयान सुन लीजिए. हर बार उनकी वही रटी रटाई बातें होती है. इनकी हार की बौखलाहट है, जो निकल कर सामने आ रही है.
Corona in MP: भोपाल, इंदौर में तेजी से फैल रहा कोरोना, 26 जिलों में भी बढ़ा वायरस का खतरा
वहीं मां काली के पोस्टर के बाद शिव-पार्वती को सिगरेट पीता दिखा कर लीना मणिमेकलाई ने इस विवाद को और आगे बढ़ा दिया है. फिल्म निर्माता Leena Manimekalai अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर में पहले तो मां काली को सिगरेट पीता दिखाया था. जिसका पूर जोर विरोध चल रहा है. अब मीना ने अपने ट्वीटर में शिव पार्वती का रोल कर रहे कलाकार को सिगरेट पीता दिखा कर एक और बखेड़ा खड़ा कर दिया है.
काली पोस्टर के बाद अब शिव पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया, Tweet पर भड़के BJP नेता
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये सब जानबूझ कर किया जा रहा है बहुत निंदनीय कृत्य है, हमारी भावनाओं को जानबूझकर आहत कर रहे हैं. हम लुकआउट सर्कुलर जारी करने वाले है. इसके साथ ही केंद्र सरकार और ट्वीटर को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि इस तरीक़े की जो महिलाएँ हैं या विकृत मानसिकता के लोग है, वो ट्विटर को टूल की तरह उपयोग कर रहे हैं. ट्विटर इनको जल्द से जल्द हटाए और कार्रवाई करे.
बता दें कि Leena Manimekalai की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा था. विवाद के बाद ट्विटर ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई का पोस्ट हटा लिया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक