सिंगर जुबीन गर्ग (52) का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने के कारण हुआ था. जुबीन की मौत पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर असम पुलिस की सीआईडी ने शुक्रवार को उन लोगों को नोटिस जारी किया है जो सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग की मौत के वक्त वहां मौजूद थे. सीआईडी ने सभी गवाहों को पेश होने के लिए कहा है.

पीटीआई के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि CID ने 10 दिनों के अंदर गर्ग के निधन से जुड़े सभी गवाहों को अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है. अधिकारी ने यह भी कहा कि गर्ग की मौत की जांच के लिए CID द्वारा बनाई गई SIT टीम ने दूसरे दिन भी नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत के आवास पर तलाशी ली है.

जुबिन गर्ग के नाम पर रखा विश्वविद्यालय कला केंद्र का नाम

गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने अपने प्रदर्शन कला एवं संस्कृति केंद्र का नाम बदलकर लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का भी निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘लोकप्रिय गायक और युवाओं के दिलों की धड़कन जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने और उनकी कालातीत रचनाओं को संरक्षित करने के लिए, गुवाहाटी विश्वविद्यालय ने चार प्रस्तावों को स्वीकार किया है।’

बॉलीवुड में गाए दर्जनों सुपरहिट गाने

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ आज भी अपनी दमदार कहानी और शानदार संगीत के लिए पहचानी जाती है। इस फिल्म के संगीत में जुबिन ने काफी योदगान दिया था। इसके साथ ही सैकड़ों सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। आईएमडीबी के मुताबिक अब तक जुबिन ने 222 फिल्मों में अपने संगीत और सुरों की चमक बिखेरी है। जुबिन की बहन जोंगकी गर्ग भी करीब 23 साल पहले जनवरी में कड़ाके की सर्दी में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने जा रही थीं, तभी उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। वह महज 18 साल की उम्र में अभिनेत्री और गायिका के रूप में पहचान बना चुकी थीं। बहन की मौत ने गर्ग को गहराई से प्रभावित किया था। वह अपने संगीत कार्यक्रमों में अक्सर उनका जिक्र किया करते थे। शुक्रवार को परिवार ने सिंगापुर में समुद्र में हुए हादसे में अपने इकलौते बेटे को भी खो दिया। गर्ग के परिवार में अब उनके बीमार पिता, व्यथित पत्नी और एक बहन रह गई हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m