हेमंत शर्मा, रायपुर। आयकर विभाग की रिटायर्ड महिला कर्मचारी से हुई चोरी मामले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मोटर साइकिल में बैठे दो आरोपी दिख रहे हैं. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद एसआरपी चौक होते कोतवाली तरफ आरोपियों के भागने की भी जानकारी मिली है. जांच में लगी टीम और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. घटना के एंगल को देखते हुए पुलिस ईरानी गैंग का हाथ होने की आंशका जता रही है.

एडिशनल एसपी शहर लखन पटले ने बताया कि कटोरा तालाब साई मंदिर के पास स्कूटी से जा रही है अरुणा गुप्ता नाम की महिला को रुकवाकर आरोपी ने अपने आप को सीबीआई अफसर बातकर उसकी तलाशी ली. इसी दौरान प्रार्थीया द्वारा पहने सोने चांदी को बैग में रख देने की बात कहकर उस सोने चांदी के जेवरात को लेकर फरार हो गए. जब महिला घर जाकर बैग चेक की तो जेवरात नहीं थे. सायबर और थाने की टीम लगी हुई है. पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हुई है, हम पुराने अपराधियों को सर्च कर रहे है, इसके अलावा टेक्निकल चीजों को भी देखा जा रहा है. कुछ फुटेज भी आये है.

इसे भी पढ़े- फर्जी CBI अफसर ने चेकिंग के बहाने इनकम टैक्स की रिटायर्ड महिला अफसर के पर्स से उड़ाए जेवर