शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लड़की को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से स्कूटी, कट्टा और चाकू भी बरामद कर लिया है. शातिर बदमाशों ने FITB कैफे के पास वारदात को अंजाम दिया था.

तीन दिन पहले गुरुवार को शातिर बदमाशों ने छेरीखेड़ी इलाके में युवती को गोली मारकर लूट की थी. शुक्रवार रात VW केनियान के पीछे सहेली के साथ डिनर पर जा रही युवतियों को रोककर मोबाइल, एयरपोड समेत एक्टिवा लूटकर फरार हुए थे. लूट का विरोध करने के दौरान युवती के कंधे और हाथ में गोली मारी थी. FITB कैफे के पास लूट की घटना को अंजाम दिए थे.

पुलिस ने महावीर नगर और लाखेनगर निवासी दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. तेलीबांधा थाने में लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज था. एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल और क्राइम ब्रांच प्रभारी गिरीश तिवारी ने मामले का खुलासा किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कट्टा और कारतूस को मध्यप्रदेश के दतिया जिले से खरीदकर लाए थे. आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम अहम भूमिका की रही. आरोपियों के कब्जे से लूट/चोरी की 2 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है. वहीं पीड़िता रितिका को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 1 कट्टा, 4 नग खाली कारतूस, 1 नग दो पहिया वाहन और 1 नग धारदार चाकू जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 332/2022 धारा 394, 397, 34 भादवि. एवं 25,27 आर्म्स एक्ट और अपराध क्रमांक 330/2022 धारा 379, 34 भादवि. के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus