मिर्जापुर. इन दिनों सोशल मीडिया प्यार का प्लेटफार्म बन गया है. Facebook पर एक युवक को एक युवती से प्यार हो गया. यूपी के मिर्जापुर के युवक ने 440 किलोमीटर की यात्रा कर झारखंड में जाकर युवती से मंदिर में शादी की. तीन महीने ससुराल में रहने के बाद वापस घर लौटा. चार महीने बाद भी युवक ससुराल नहीं पहुंचा तो युवती युवक के घर पहुंच गई. घंटों घर का दरवाजा नहीं खुलने पर हंगामा किया.

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के एक युवक का झारखंड की युवती से Facebook पर प्यार हुआ. फिर जीवन भर साथ निभाने का इकरार हुआ तो युवक यहां से 440 किलोमीटर दूर युवती के घर पहुंच गया. वहां मंदिर में शादी की फिर ससुराल में घर जमाई बनकर तीन महीने डेरा डाले रहा. वहां से जब गांव लौट आया तो सब कुछ भुलाकर मोबाइल स्विच आफ कर लिया. बहुत दिनों तक इंतजार के बाद जब धैर्य जवाब दे गया तो युवती शनिवार को दोपहर में पति के घर आ धमकी. उसके आने की भनक लगते ही कथित पति पिछले दरवाजे से भाग निकला जबकि उसके घर वालों ने बाहरी दरवाजा बंद कर लिया. दो घंटे तक पति के घर डटी रहने के बाद झारखंड प्रांत के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र की युवती महिला संगठन की नेताओं के साथ पुलिस की शरण में पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें – Crime News : 13 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, टंकी में मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार

5000 में समझौता के लिए पुलिस बना रही दबाव

युवती ने बताया कि सात माह पहले शादी हुई थी. तीन महीने ससुराल में साथ रहने के बाद पति अपने घर चला आया. बिहार के वैशाली जिले की महिला विकास मंच की अध्यक्ष पूर्णा सिंह, वाराणसी की रीता गुप्ता तथा लवली सेठ यहां युवती के साथ आई हैं. महिला मंच की नेताओं ने एलबम दिखाते हुए कहा कि शादी किया है तो साथ रखना ही पड़ेगा. महिला विकास मंच पटना के महिलाओं का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस युवती को 5000 रुपए में समझौता कराने का दबाव बना रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि युवती के तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक