धमतरी। प्रेमी को पाने की चाहत और उनकी बेवफाई से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी को सबक सिखाने के लिए एक योजना बनाई और उस योजना के तहत उन्होंने प्रेमी के आफिस और घर मे एक गुमनाम चिट्ठी भेजी. खत में प्रेमी की पत्नी के चरित्र पर टिप्पणी की गई थी. ताकि बाद इसके प्रेमी के पत्नी बदनाम हो जाये जिसके बाद प्रेमी को आसानी से पा सके. लेकिन शिकायत बात पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल 26 अगस्त को अर्जुनी थाना इलाके के परेवाडीह गांव में रहने वाले शिवकुमार साहू ने गुमनाम चिट्ठी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद तफ्तीश में जुटी पुलिस ने मामले का खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक गुमनाम चिट्ठी लिखने वाला और कोई नहीं बल्कि प्रार्थी के प्रेमिका ही है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 7-8 माह से प्रेम संबंध था लेकिन इस बीच शिवकुमार किसी बात को लेकर अपनी प्रेमिका को नजरअंदाज करने लगा. बातचीत करना भी बंद कर दिया.
प्रेमी पहले से शादीशुदा था और उनके पत्नी व बच्चे भी है. प्रेमी की बेवफाई और बढ़ते दूरी को देख प्रेमिका को समझते देर नही लगी कि प्रेमी उससे पीछा छुड़ाना चाह रहा है . फिर क्या था प्रेमी को पाने की चाहत ने उसे अंधा कर दिया और उसे क्राइम की ओर खींच लिया. प्रेमी को कैसे पाया जा सकता है इसकी उधेड़बुन में प्रेमिका ने एक प्लान बनाया और तयशुदा प्लान के तहत उन्होंने अपने प्रेमी के ऑफिस व घर मे एक गुमनाम चिट्ठी सहित एक मोबाइल छुड़वा दी. जिसमे प्रेमी की पत्नी के चरित्र को लेकर कई प्रकार के बातो का उल्लेख किया गया था.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफतार कर उसके खिलाफ धारा 507 तहत कार्यवाही कर रही है.