नई दिल्ली. डांस की मल्लिका सरोज खान उर्फ निर्मला का कार्डियक अरेस्ट के चलते आज निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसे ली.

  वहीं उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है. वहीं चार दशक से लंबी पारी खेलने वाली सरोज खान का हिंदी सिनेमा पर बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 2 हजार से ज्यादा गानें कोरियोग्राफ किए थें. सरोज खान ने कई बड़ी हीरोइनों को हिट डांस नंबर्स देकर बॉलीवुड का डांसिंग स्टार भी बनाया है, जिनमें से माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, करीना कपूर जैसे बड़े नाम शामिल है.

लेकिन आप शायद ही सरोज खान की लव स्टोरी के बारे में जानते होंगे. सरोज खान (Saroj Khan) ने 13 साल की उम्र में जब 41 साल के डांस मास्टर बी सोहनलाल से शादी की थी. उन्हें नहीं पता था कि वे पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं. सोहनलाल ने अपनी असिस्टेंट निर्मला का नाम बदल कर सरोज रखा और उसके गले में काला धागा बांधते हुए कहा कि आज से मैं तुम्हारा पति हूं. उनकी यह शादी बस महज कुछ सालों तक चली. सरोज खान तीन बच्चों की मां बन गई. अपने पति से अलग हो कर वह फिल्मों में बैक ग्राउंड डांसर बन कर अपना और बच्चों का घर चलाने लगी.

सरोज खान 26 साल की थीं जब उनकी मुलाकात सरदार रोशन खान से हुई थी. रोशन खान सरोज पर फिदा थे. उन्होंने यह बात भी सरोज से नहीं छिपाई कि वे पहले से शादीशुदा हैं. सरोज लंबे समय तक उनसे कन्नी काटती रही. रोशन खान सरोज खान को दिल से चाहते थे, अकसर उनके घर फूल और मिठाई ले कर आ जाते. सरोज ने उनसे कहा भी कि वे दोबारा किसी शादीशुदा आदमी के प्रेम में नहीं पड़ना चाहती. जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक  फिर एक दिन सरोज से मिलने एक औरत आई. सरोज से हंस कर बातें की, उसके बारे में जाना. यह भी पूछा कि वह अकेले अपने बच्चों को कैसे पाल रही हैं. फिर उस औरत ने सरोज को नसीहत दी कि उसे दोबारा शादी कर लेनी चाहिए. खासकर उस आदमी से जो उसे दिल ओ जान से चाहता है.

सरोज ने जब उसके बारे में जानना चाहा तो उसने बताया कि वह रोशन खान की बीवी है. इसके बाद सरोज रोशन खान को अलग नजर से देखने लगी. जब उन्हें पता लगा कि रोशन सिर्फ उन्हें ही नहीं, उनके तीनों बच्चों हामिद, हिना और सुखैना को भी अपनाना चाहते हैं.

सरोज ने 1975 में निकाह कर लिया और सरोज खान बन गई. उनके शौहर रोशन साहब ने उनकी हमेशा हौसला अफजाई की. सरोज ने कई बार अपने इंटरव्यू में कहा, ‘रोशन साहब से मिल कर लगा कि मेरी जिंदगी पूरी हो गई है. इसके बाद मैं जोर-शोर से अपना काम करने लगी, मुझे अपने काम में मजा आने लगा, मेरी तरक्की होने लगी. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया.’ यही नहीं, सरोज खान की रोशन साहब की पहली बीवी से हमेशा दोस्ताना संबंध रहे.

दिलचस्प बात बता दें कि सरोज खान और रोशन की पहली पत्नी, दोनों आपस में बहनों की तरह रहती थीं. इस बात का खुलासा खुद सरोज खान ने एक इंटरव्यू में किया था.