जयपुर. एक प्रेमी जोड़े ने व्यापारी को ब्लैकमेल करके 26.55 लाख रुपए ठग लिए। घटना विश्वकर्मा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने व्यापारी को ब्लैकमेल कर रुपए हड़पने वाले युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि जगदीश कॉलोनी, निवारू रोड निवासी राहुल बोहरा और उसकी गर्लफ्रेंड महादेव नगर निवासी प्रियंका मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने शास्त्रीनगर निवासी साइन बोर्ड मैन्यूफैक्चर दीपक माहेश्वरी को ठगा है। प्रियंका चार साल से व्यापारी के ऑफिस में अकाउंट्स का काम देख रही थी। राहुल सीए फाइनल इयर का स्टूडेंट है। प्रियंका ने व्यापारी से जुड़ी जानकारी राहुल को दी थी। दोनों ने ब्लैकमेलिंग के लिए एक वेबसीरीज देख कर साजिश रची थी।

ऐसे पकड़े गए आरोपी
थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि आरोपितों ने 26 दिसम्बर को तीसरी बार लिफाफे के जरिए धमकी देकर 23 लाख रुपए मांगे। परेशान व्यापारी दीपक माहेश्वरी ने इस बार पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने आरोपितों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया। राहुल ने व्यापारी से 23 लाख के अलावा 25-25 हजार के तीन पैकेट बनवाए और कहा कि हम लोगों की बड़ी गैंग है। तीनों पैकेट वारदात में शामिल अलग-अलग लोगों को देने है। व्यापारी ने रुपयों के स्थान पर कागज के टुकड़ों से बैग भरा और आरोपितों के बताए स्थान विद्याधर नगर स्थित कपड़े के शोरूम के सामने पेड़ के नीचे रख दिया। पुलिस टीम पेड़ों के पीछे छिपकर तैनात थी। आधी रात करीब 1 बजे राहुल बाइक को कुछ दूरी पर खड़ी कर पैदल बैग लेने आया तो पकड़ा गया।

वायरल करने की धमकी दी
एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने बताया कि जहां प्रियंका काम कर रही थी, वहीं राहुल की बहन भी काम करती थी। राहुल सीए का छात्र है, इसलिए वह व्यापारी के अकाउंट की खामियों को जान गया था। राहुल ने नवम्बर 2021 में पत्र लिखा। उसके जरिए दीपक माहेश्वरी को धमकी दी कि उसकी निजी जानकारी वायरल कर देगा। व्यापारी ने घबराकर प्रियंका व राहुल के बताए स्थान पर दो किस्तों में 26.55 लाख रुपए दे दिए थे।