Gas Cylinder Price. ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है.

सरकारी तेल कंपनियों ने देश के करोड़ों लोगों को महंगाई से राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinders) के दाम 83.50 रुपये की कटौती की है. तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 83.50 रुपये घटा दिये हैं. नई दरें आज से ही लागू हो गई है.

इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाला के एलपीजी सिलेंडर 1773 रुपये में मिलने लगा है. वहीं मुंबई में यह सिलेंडर 1725 रुपये में मिल रहा है. जबकि कोलकाता में 1875.50 रुपये में बिक रहा है. चेन्नई में यह सिलेंडर 1937 रुपये में मिल रहा है.

हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है. गौरतलब है कि फरवरी 2023 से ही घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.