LSG vs PBKS: आईपीएल का 11वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 21 रनों से जीत लिया है. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज कर अपना खाता खोला है. इस मुकाबले में डेब्यूटन मयंक अग्रवाल की घातक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मैच में मात दी.

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए. लखनऊ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक ने 54 रन बनाए. वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 42 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही. कप्तान शिखर धवन ने शानदार पारी खेलते हुए 70 रनों की पारी खेली. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने भी 29 गेंद में 42 रन ठोके. उसके बाद कोई भी बल्लेबाज 30 का आकड़ा पार नहीं कर सका. वहीं लखनऊ की ओर से अपने आईपीएल का पहला मैच खेल रहे मयंक यादव ने विरोधी टीम को अपनी गेंदबाजी से पस्त कर दिया. मयंक के हाथ डेब्यू मैच में 3 विकेट लगे.

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए. उसके लिए क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंद पर 54 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद पर 42 रन की तेज तर्रार पारी खेली. पूरन ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए.

वहीं आखिरी ओवरों में क्रुणाल पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. वह 22 गेंद पर 43 रन बनाकर नॉटआउट पवेलियन लौटे. क्रुणाल ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस ने 19, केएल राहुल ने 15, देवदत्त पडिक्कल ने 9 और आयुष बदोनी ने 8 रन बनाए. मोहसिन खान 2 रन बनाकर आउट हुए. रवि बिश्नोई खाता नहीं खोल पाए. पंजाब के लिए सैम करन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह को 2 सफलता मिली. कगिसो रबाडा और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें