लखनऊ. उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए संकट की इस घड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्शन मोड पर नजर आ रहे है. आज DRDO की टीम यहां दौरा करने पहुंच रही है.

जानकारी के मुताबिक DRDO की टीम की ओर से लखनऊ में दो स्पेशल कोविड अस्पताल बनाए जाएंगे. इनमें एक अस्पताल 250 से 300 बेड की क्षमता वाला और दूसरा अस्पताल 500 से 600 बेड्स की क्षमता वाला होगा. मिशन मोड में इन अस्पतालों को तैयार किया जाएगा, ताकि इस्तेमाल में लाया जा सके.

आपको बता दें कि कोरोना के संकट के कारण लखनऊ के हालात हर दिन के साथ बिगड़ रहे हैं. राजधानी के अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई है, जहां बेड्स मिल रहे हैं वहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं हैं. यूपी सरकार ने लखनऊ के कई छोटे-बड़े अस्पतालों को कोविड स्पेशल घोषित किया, लेकिन हालत सुधरती हुई नहीं दिख रही है.

ये है लखनऊ में कोरोना के डरावना आंकड़े
• 24 घंटे में आए कुल केस: 5,177
• 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 26
• कुल केस की संख्या: 1,27,295
• एक्टिव केस की संख्या: 35,865
• अबतक हुई मौतें: 1,410

योगी सरकार ने लिए ये बड़े फैसले….

इस पूरे हालात से निपटने के लिए योगी सरकार ने बड़े फैसले लिए है. इन फैसलों के तहत
रविवार को यूपी में साप्ताहिक बंदी रहेगी. इसके अलावा ग्रामीण,नगरीय क्षेत्रों में रविवार को बंद किया जाएगा. हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं संचालित होंगी

मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दिए निर्देश दिए है कि जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जाए. वहीं बिना मास्क पकड़े जाने पर 1 हजार जुर्माना लेने के आदेश भी जारी किए गए है. दोबारा मस्का नहीं पहनने पर 10 जहर रूपये जुर्माना वसूला जाएगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें