विक्रम मिश्र, लखनऊ. गोमतीनगर विस्तार इलाके में शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का प्रवर्तन दस्ता दुकानों पर कार्रवाई करने पहंचा. व्यापारियों ने दस्ते से कार्रवाई के आधार की जानकारी मांगी तो टीम के सदस्य दुकानों को बंद करवाने के लिए कहने लगे.

दरअसल, गोमतीनगर विस्तार में सरकारी विभागों के निदेशालय और सरकारी कार्यालयों के साथ रिहायशी फ्लैट्स हैं. जबकि आसपास में ही कमर्शियल दुकानें भी हैं. लखनऊ सदर की तहसील के बगल के दुकानों पर शनिवार को एलडीए प्रवर्तन दल की टीम पहुंची थी. एलडीए की तरफ से जोन 1 के अभियंता से मिली जानकारी के मुताबिक लगातार भीड़ और बेतरतीब पार्किंग की वजह से सड़कों पर लगने वाले जाम की शिकायतों के कारण ये कार्रवाई करने के टीम पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें : लापरवाही और भ्रष्टाचार पर फिर चला ‘बाबा’ का चाबुक, 28 चकबंदी अधिकारियों पर गिरी गाज

परेशान करने की तरकीबें ढूंढते रहता है एलडीए- व्यापारी

यहां मिठाई की दुकान चलाने वाले मानस कुमार ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि एलडीए गोमतीनगर विस्तार इलाके के दुकानदारों को प्रताड़ित करने में लगा है. एलडीए हमेशा ही अलग-अलग तरह से व्यापारियों को परेशान करने की तरकीबें ढूंढता है. वहीं सेनेटरी की दुकान चलाने वाले रजनीश ने बताया कि एलडीए से कई बार अलग-अलग दिक्कतों को लेकर हमने सहूलियत की मांग की. लेकिन वो उन पर ध्यान देने के बजाय व्यपारियों के पेट पर लात मारने की व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है.