लखनऊ . बहराइच समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य टिकट बंटवारे को लेकर विद्रोह के स्वर सुनाई देने लगे है.
टिकट दिए जाने के लिए बनी कमेटी में पूर्व विधायक शब्बीर अहमद बाल्मिकी,पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत नदीम मन्ना,विधान परिषद सदस्य,पूर्व एवम् वर्तमान विधायक सहित जिला अध्यक्ष टिकट बंटवारे के कमेटी के सदस्य है.

कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक शब्बीर अहमद ने अपने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना जो खुद कमेटी के सदस्य है सहित बेटा बेटी कुल तीन टिकट परिवार में ही दे दिया.

बाकी कार्यकर्ताओं को जो वर्षो से अपने अपने छेत्र से चुनाव लडना चाह रहे थे उन्हें एक दम से हसिए पर रख दिया गया. पिछली बार जिला पंचायत सदस्य रही सपा नेत्री समाजसेविका स्नेह लता सिंह को इस बार टिकट तक नहीं दिया गया किसी अन्य को दिया गया.
जबकि जगजाहिर है की उक्त सपा नेत्री स्नेहलता सिंह ने कभी सपा का साथ नहीं छोड़ा. परिवार में कई वर्षो से ग्राम प्रधानी है समाज में समाजसेवी की पहचान है पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ती है. यहां तो सपा की सरकार जाते ही सत्ता दल की चौखट की चरण वंदन करने वाले जिसने सपा कार्यकर्ताओं को विगत चार वर्षो से हसीये पर रखकर मलाई काटी हो वो कमेटी का सदस्य बन खुद के लिए और परिवार के लिए तीन टिकट दिला दिया.

जिससे कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष व्याप्त है. सपा द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए दिए गए टिकट पर कमेटी पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे है. कार्यकर्ता जानना चाहता है कि किस मानक के अनुसार टिकट का वितरण किया किया गया. असल में बहराइच सपा कमेटी द्वारा जिला पंचायत सदस्य हेतु टिकट बंटवारे को लेकर जबरदस्त रोष व्याप्त है. पिछली बार स्नेह लता सिंह जिला पंचायत सदस्य सपा से थी इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया जबकि पूरी ईमानदारी से सपा के साथ जुड़ी रही कभी सत्ता का लोभ नहीं किया.

सपा बहराइच में इस बार टिकट के बंटवारे से मजबूत होने के बजाए कही कमजोर न साबित हो जाए. कुल मिलाकर सपा के मनमाने टिकट बंटवारे से सपा के अंदर विद्रोह के स्वर सुनाई देने लगे हैं प्रदेश अध्यक्ष एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संज्ञान में पूरा प्रकरण ले जाने की तैयारी करने का मन कार्यकर्ताओं ने बना लिया है. इस टिकट बंटवारे की आग कही आगामी विधानसभा चुनावों दो हजार बाईस तक न जलती रहे जिससे सपा को नुकसान होने के आसार अभी से दिखाई देने लगे है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें