लुधियाना। हैबोवाल स्थित प्रेम विहार में मां-बेटे की तेजधार हथियार से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हत्या चार दिन पहले हो चुकी थी, जब मोहल्ले में बदबू फैली तो लोग देखने आए और पुलिस को इसकी सूचना दी।
जानकारी मिलते ही थाना हैबोवाल और चौकी जगतपुरी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक सोनिया (41) और उसके बेटे कार्तिक (10) के शव को कब्जे में लिया गया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि सोनिया पिछले तीन-चार साल से अपने पति से दूर रह रही थी दोनों पति-पत्नी का नहीं जमता था इसलिए उसने उसे दूर रहने का फैसला लिया था इस दौरान वह एक अन्य आदमी के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रही थी लेकिन खबर यह भी है कि पिछले 1 महीने से वह सोनिया और उसके बेटे से मिलने नहीं आया था लेकिन फिर भी उसके पति और उसके प्रेमी से पूछताछ की जा रही है।

ऐसे लगा पता
बुधवार को मोहल्ले में रहने वाली महिलाएं उससे मिलने के लिए गईं। जब वो गेट से अंदर गईं, तो वहां काफी बदबू आ रही थी, जिससे महिलाओं को शक हुआ और उन्होंने मोहल्ले में बाकी के लोगों को बुलाया। लेकिन आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई नहीं आया, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस घर के अंदर घुसी तो दोनों मां बेटे बिस्तर पर लेटे हुए थे और उन पर कंबल ढका हुआ था। कंबल को हटाकर देखा गया तो शरीर में कहीं तेज धार हथियार से वार किया हुआ था जिससे यह समझ आया कि उनकी हत्या की गई है। मामले की जांच पर पुलिस अभी जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ : बारिश में टापू बन जाते हैं 30 गांव, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई में सरकार ने दी पुल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को HC से राहत : फर्जी डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
- जंगल में लाश मिलने से हड़कंप: दोनों हाथ रस्सी से बंधे, शव में पड़े कीड़े
- मोदी की गारंटी लागू करवाने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया आंदोलन का शंखनाद, 16 जुलाई को सभी जिलों में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
- ‘धिक्कार है ऐसे लोगों पर’, जानें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के लिए क्यों कही ये बात?