Ludhiana Textile Shop Fire : लुधियाना. लुधियाना में एक भयानक आगजनी की घटना सामने आई है. यह हादसा सुंदर नगर स्थित ‘लक्की टैक्सटाइल’ नामक चार मंजिला दुकान में हुआ. दुकान में अचानक आग लग गई, जिसने धीरे-धीरे पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. यह घटना देर शाम की बताई जा रही है.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Also Read This: लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में हाईकोर्ट सख्त, बर्खास्त डीएसपी गुरशेर संधू की याचिका पर नए आदेश

Ludhiana Textile Shop Fire
Ludhiana Textile Shop Fire. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुंदर नगर मेन रोड पर स्थित यह चार मंजिला दुकान ‘लक्की टैक्सटाइल’ चीन से आयातित कपड़े की बिक्री के लिए प्रसिद्ध है. रोज की तरह दुकान में सामान्य रूप से काम चल रहा था, तभी अचानक दूसरी मंज़िल से आग की लपटें उठने लगीं और कुछ ही पलों में धुआं चारों तरफ फैल गया, जिससे आसमान काला हो गया.
Ludhiana Textile Shop Fire. दमकल की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. दुकान मालिक के अनुसार, इस आगजनी में लाखों रुपये मूल्य का कपड़ा जलकर राख हो गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
Also Read This: पटियाला कर्नल बाठ कुटपिट मामले की जांच अब CBI करेगी, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया आदेश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें