लखनऊ. राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चार युवकों की पहचान कर ली गई है. चारों आरोपियों को सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए उन तक पहुंची. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी लखनऊ में रहते हैं.

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से इस मामले में नाराजगी जाहिर की थी. अब पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नमाज अदा करने वालों में चारों युवकों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. खास बात है कि पकड़े गए चारों युवक मुस्लिम है और इन्होंने गुट बनाकर लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ा था. पुलिस ने रेहान, आतिफ खान, लोकमान और नोमान को गिरफ्तार किया है.

मुख्यमंत्री योगी ने किया है उद्घाटन

दरअसल, लखनऊ का लुलु मॉल उद्घाटन के पहले से ही चर्चा में आ गया था. इसकी खासियत, तस्वीरें, मालिक का नाम, लुलु का मतलब, ये सभी चीजें गूगल पर सर्च की जाने लगीं. 10 जुलाई को उद्घाटन करने खुद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे और मॉल के मालिक यूसुफ अली ने खुद ड्राइव कर योगी को घुमाया.

वायरल वीडियो ने मचाया कोहराम

लुलु मॉल के उद्घाटन के 4 दिन बाद ही मॉल में नमाज़ पढ़ने का वीडियो सामने आया और कोहराम सा मच गया. हिंदू संगठनों ने कहा मॉल में नमाज़ हुई है, हनुमान चालीसा भी होगा. अब नमाज़ के वीडियो को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कहा जा रहा है कि नमाज़ के पीछे कोई गहरी साज़िश है.

इसे भी पढ़ें – लुलु मॉल विवाद : CM योगी ने प्रशासन को लगाई फटकार, कहा- उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाए, सड़कों पर पूजा या कोई कार्यक्रम के लिए जगह नहीं…

लुलु मॉल में पढ़ी गई नमाज़ को लेकर उठ रहे ये सवाल

बताया जा रहा है कि 18 सेकेंड में 9 लोगों ने नमाज़ पढ़ी, आखिर ये कैसे हो सकता है. लखनऊ के लुलु मॉल में पढ़ी गई नमाज़ को लेकर ये सवाल उठ रहे हैं, हमने भी नमाज़ की सीसीटीवी वीडियो बेहद बारीकी से देखा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लाइन में 8 लोग बैठे हैं, और उनके सामने यानी नमाज़ पढ़ाने वाला बैठा है.

मुख्यमंत्री योगी बोले- उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाए

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के लुलु मॉल विवाद को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन को फटकार लगाई. सीएम योगी ने कहा, इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मॉल में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि मॉल अपने व्यवसायक प्रतिष्ठान को लेकर काम कर रहा है. मॉल को राजनीति का अड्डा बनाना गलत है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक