Lutru Mahadev Mandir: यह अद्भुत और रहस्यमयी मंदिर एक गुफा के अंदर बना हुआ है. इसके ठीक बीचोबीच 8 इंच का एक शिवलिंग है. यह एक प्राकृतिक शिवलिंग है, जिसकी लोग पूजा करते हैं. इस स्वनिर्मित शिवलिंग में कई छिद्र हैं. किसी को समझ नहीं आता कि शिवलिंग में इतने छेद कैसे थे? ऐसा कहा जाता है कि इसमें ये छेद खुद भगवान ने बनाए थे. इस मंदिर की प्रसिद्धि इन छिद्रों में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद के कारण है. जी हां, इस मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्त इन गड्ढों को सिगरेट से भर देते हैं.
इससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि छेद में फंसते ही सिगरेट से धुआं निकलना शुरू हो जाता है. इसके बाद ऐसा लगता है मानो कोई कश लगा रहा हो. हम बात कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के अराकी सोलन जिले में स्थित लुटरू महादेव को दुनिया के सबसे रहस्यमय मंदिरों में से एक माना जाता है. यहां मांगी गई मन्नतें पूरी होने की मान्यता के कारण यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
ये सिगरेट आधी नहीं बुझती (Lutru Mahadev Mandir)
ये सिगरेट आधी नहीं बुझती. संपूर्ण जलता है और फिर स्वयं बुझ जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सतयुग में अगस्त्य ऋषि ने अर्की में तपस्या की थी. अगस्त्य ऋषि के अनुरोध पर भगवान शिव यहां शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे. आमतौर पर शिवलिंग की सतह पतली होती है, लेकिन इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग में कई गड्ढे हैं.
ऐसा प्रतीत होता है कि भगवान शिव इसे पी रहे हैं.
देवभूमि में स्थित इस मंदिर के बारे में कई मिथक हैं. इस मंदिर से जुड़े कई चमत्कार भी दुनिया भर में मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है शिव का सिगरेट पीना. ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान शिव को सिगरेट अर्पित की जाती है तो वह अपने आप जलने लगती है और उससे निकलने वाले धुएं को देखकर ऐसा लगता है कि भगवान शिव इसे पी रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक