रायपुर। मि. एंड मिस छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आायोजन रायपुर में किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के द ग्रेट खली (दिलीप सिंह राणा) रायपुर आयेंगे.साथ ही दस बार मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने वाले बॉडी बिल्डर सुहास खामकर भी आ रहे है. कार्यक्रम का शुभारम्भ पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत द्वारा किया जायेगा. साथ ही महापौर प्रमोद दुबे, बीज विकास निगम के संचालक क्षहरिवल्लभ अग्रवाल और प्रथम वीर हनुमान सिंह एवाड़ी संजय शर्मा शामिल होंगे. वही पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथ होंगे.

यह आयोजन 5 नवंबर को रायपुर के इनडोर स्टेडियम में होगा है. प्रतियोगिता जिला बॉडी बिल्डिंग संघ रायपुर एवं यूनाइटेड हेल्थ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई है. इस प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजीटल पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.

रायपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब 400 बॉडी बिल्डर शामिल होंगे। मि. डिसेबल छत्तीसगढ़ एवं स्पोर्ट्‌स फिजिक्स महिला पुरुष की भी प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को दो लाख रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा तीन बॉडी बिल्डरों का चयन कर उन्हें विश्व स्तरीय बॉडी बिल्डर के रूप में तैयार किया जाएगा. जिन्हे तैयार करने का सारा खर्च बिग पलेकस न्यूट्रीशियन कंपनी द्वारा उठाया जायेगा.