हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। खंडवा के ओंकारेश्वर के नए बस स्टैंड में रविवार को एक पागल कुत्ते ने दहशत फैला दी। एक ही दिन में कुत्ते ने दो बच्चों सहित कुल छह लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही नगर परिषद कार्यालय पहुंचे स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया। तत्परता दिखाते हुए परिषद की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद पागल कुत्ते को पकड़ लिया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।

सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर के मेडिकल प्रभारी डॉ. रवि वर्मा ने जानकारी दी कि रविवार को अस्पताल में डॉग बाइट के छह मामले आए। इनमें से दो बच्चों को कुत्ते ने जबड़े और चेहरे पर गंभीर रूप से घायल किया। दोनों बच्चों को तत्काल प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर शासकीय अस्पताल भेजा गया है। अन्य चार घायलों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया हैं। डॉ. वर्मा ने बताया कि 8 वर्षीय एक बच्चे को कुत्ते ने जबड़े के पास ऐसे काटा कि उसको कई टांके लगाने पड़े। बच्चों के चेहरे पर गहरे घाव देख डॉक्टर भी चिंतित नजर आए।

ये भी पढ़ें: MP में एक और भीषण सड़क हादसा: काल के गाल में समा गए 4 लोग, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी

स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही जानवरों में हिंसक प्रवृत्ति देखने को मिल रही है। पर्याप्त भोजन और पानी की कमी के कारण जंगली व आवारा पशु आक्रामक हो रहे हैं। रविवार की घटना भी इसी का परिणाम मानी जा रही है। नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय गीते ने नागरिकों से अपील की है कि नगर में घूम रहे पशुओं, विशेषकर आवारा कुत्तों पर ठंडा पानी डालें ताकि गर्मी के कारण उनकी बेचैनी कम हो सके।

ये भी पढ़ें: नदी में मछली मारने बिछाया था करंट, नहाने गए 2 बच्चों की मौत, छुट्टी मनाने आए थे दोनों

साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि छोटे बच्चों को अकेले बाहर न भेजें और सतर्कता बरतें। यह घटना क्षेत्र में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या की ओर भी इशारा करती है। नगर परिषद ने पशु पकड़ने और नियंत्रण के लिए जल्द ही विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H