अमृतांशी जोशी,भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पार्टी नेताओं को बड़ी नसीहतें और सुझाव दिए थे. मोदी ने खुलकर किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में गलत बयानबाजी (wrong statement) करने से बचने की सलाह दी है. अब संगठन ने बीजेपी के दिग्गज नेताओं (BJP leaders) और मंत्रियों (ministers) को बेवजह के बयानबाज़ी से बचने के नसीहत दी है. पार्टी संगठन की तरफ से कहा गया है कि मीडिया में बिना वजह किसी भी मुद्दे पर बयानबाज़ी ना करे. बिना किसी ठोस आधार आरोप प्रत्यारोपों से मंत्री और विधायक दूर रहे.

संगठन की तरफ से कहा गया है कि पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता ही पार्टी के दिए गए लाइन पर पार्टी का स्टैंड रखेंगे. दरअसल पिछले एक सप्ताह से सरकार के दिग्गज मंत्रियों ने चुप्पी साध रखी है. पार्टी की छवि को सुरक्षित करने में संगठन जुटा हुआ है. अब बीजेपी नेताओं ने विवादों से दूरी बना ली है. सोच समझकर ही बयान दिए जाने लगे है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए 8 महीने काम, कर्म और फ़ील्ड पर ही नेताओं का फोकस रहेगा.

अजब एमपी की गजब तस्वीर-VIDEO: कंक्रीट मिक्सर मशीन से तैयार हो रहा मालपुआ, JCB मशीन से भी बन चुका है खाना, देखिए कैसे बनता है 50 हजार लोगों का भंडारा

बीजेपी नेताओं के बयान को कांग्रेस ने बताया बोल बच्चन

कांग्रेस नेता अब्बास हफीज ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के नेताओं के रोज़ सुबह-सुबह बोल बच्चन शुरू हो जाते है. रोज़ प्रतिस्पर्धा के कारण एक नया बयान आता था. जो कि अब मोदी जी की नसीहत के बाद बंद हो गए हैं. बस समान ये चीज़ है कि पहले भी अपने विभागों पर नहीं बोलते थे ना अब बोल रहे हैं. बीजेपी के नेता आमिर ख़ान के विज्ञापन पर, जोमेटो पर और मूवी पर बोलते थे. अब तो सरकार अपने विभाग के लिए बात करेगी. क्यों नाकाम है, क्यों कोई काम नहीं कर पा रहा है.

कांग्रेस के आरोपों को लेकर बीजेपी का पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने पलटवार में कहा कि कांग्रेस पार्टी में हलचल मची हुई है. दिग्विजय सिंह ने भारत तोड़ो यात्रा को सिद्ध करके दिखाया है. सेना का अपमान किया है. इसके लिए कांग्रेस को आत्ममंथन करने की ज़रूरत है. प्रदेश से लेकर दिल्ली तक उनके वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ छोड़कर जा रहे हैं. किस हक से कांग्रेस पार्टी BJP पर प्रश्न उठा रही है. भारतीय जनता पार्टी के काम करने की प्रक्रिया है. पार्टी संवाद और नीतियों के क्रियान्वयन में विश्वास रखती है. BJP ने बीमारू राज्य को सुचारु राज्य बनाया है. भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र मुद्दा विकास है. विकास यात्रा भी निकाली जाएगी. कांग्रेस पार्टी तो सवाल उठाएगी नहीं, क्योंकि उनका विकास से कोई लेना देना नहीं है. 2G, 3G से लेकर जीजाजी तक कांग्रेस सिर्फ़ भ्रष्टाचार में संलिप्त रही है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे और आखिरी दिन पीएम मोदी ने कहा था कि हम सारे दिन काम करते हैं और कुछ लोग किसी फिल्म पर बयान दे देते हैं. उसके बाद सारे दिन टीवी और मीडिया में वो ही चलता है. बेवजह के बयानों से बचना चाहिए. इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने पठान फिल्म का भी विरोध करना बंद कर दिया है.

नेशनल हेराल्ड का MP कनेक्शनः नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को ED ने किया तलब, जमीन और अन्य संपत्ति के मामले में नोटिस जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus