समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में मंडी टैक्स कम किए जाने को लेकर कपास व्यापारियों की हड़ताल का असर अब दिखने लगा है। व्यापारियों की हड़ताल से परेशान किसानों ने एसडीएम के पांव में गिड़गिड़ाते नजर आए और कहा साहब मेरे बीवी और बच्चे मर जाएंगे, कुछ कीजिए। किसानों ने एसडीएम से मांग करते हुए व्यापारियों का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। वहीं धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने अपना रूट बद लिया।

दरअसल, जिले में मंडी टैक्स और निराश्रित टैक्स कम जाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के कपास व्यापारी 12 अक्टूबर से हड़ताल पर है। कॉटन व्यवसायियों की मांग है कि मध्यप्रदेश में कपास पर मंडी टैक्स 1.50 पैसे और निराश्रित टैक्स 25 पैसे हैं, जो अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी अधिक है। व्यापारियों ने सरकार से कहा कि मंडी टैक्स 50 पैसे और निराश्रित टैक्स 05 पैसा किया जाए।

किसान पुत्र हमारे शिवराज को किसानों की परेशानी क्यों दिखतीः कमलनाथ ने प्रदेश में खाद की कमी को लेकर साधा निशाना, कहा- आप सच्चाई स्वीकार करने की जगह…!

वहीं व्यापारियों की हड़ताल का असर अब मंडियों में दिखने लगा है। जिसके चलते अंजड़ कृषि उपज मंडी में क्षेत्र के किसान पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से समस्या का हल करने की मांग की। किसानों का कहना है कि सामने दीपावली का त्यौहार है, लेकिन कपास फसल खेतों में पड़ी हुई है। जिसके चलते किसानों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। इस दौरान अंजड़ मंडी पहुंचे राजपुर एसडीएम वीरसिंह चौहान के सामने किसान सचिन यादव गिड़गिड़ाते हुए पैरों में जा गिरे और कहा साहब बीवी, बच्चे मर जाएंगे मेरी आत्महत्या के लिए आप जिम्मेदार होंगे। एक अन्य किसान ने मांग करते हुए कहा कि व्यापारियों का लाइसेंस रद्द किया जाएं। वहीं मामले को लेकर एसडीएम वीरसिंह चौहान ने बताया कि किसानों ने ज्ञापन दिया है। जिसमें खराब फसलों का जिक्र है। हमने सरकार को ज्ञापन भेज दिया है। जल्द ही इसके निराकरण की कोशिश की जाएगी।

किसानों के नाम CM का संदेशः अफवाह पर ध्यान न दें, जितनी जरूरत उतनी खाद लें, जबलपुर में चोरी हुई 129 टन यूरिया बरामद

धरना प्रदर्शन को देख मंत्री जी ने बदला रूट

इधर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर बड़वानी पहुंचे। किसानों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन को लेकर उन्होंने अपना रूट बदल लिया और मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। दरअसल, अंजड़ की कृषि मंडी में कपास व्यवसायियों की हड़ताल के विरोध में किसान पिछले 3 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीं मंत्री के अंजड़ आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उच्च शिक्षा मंत्री उनसे मिलेंगे। लेकिन मंत्री उनसे नहीं मिले। मीडिया ने जब रूट बदलने को लेकर सवाल किया तो वह बचते नजर आए और सीधे चलते बने।

बता दें कि मंत्री मोहन यादव ने अंजड़ में शासकीय महाविद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम तलून में भोज विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र भवन का भूमिपूजन और ग्राम करी में नवीन आदर्श महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus