समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में मुर्गियों की लूट मची हुई है. कुत्ते को बचाने के चक्कर में नेशनल हाइवे पर जब पिकअप वाहन पलट गया, तो जिंदा मुर्गियों को लूटने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. अपनी दावत के लिए मुर्गे लूटने के लिए लोग सड़क पर पहुंच गए. कोई बाइक पर, तो कोई पैदल ही मर्गियों को लेकर भागने लगा. 

दरअसल पूरा मामला नेशनल हाईवे क्रमांक-3 के बिजासन चौकी क्षेत्र के जमजिया का है, जहां मुर्गियों से भरा तेज रफ्तार पिकअप वाहन कुत्ते को बचाने के चलते पलट गया. पिकअप ड्राइवर मोहम्मद जिलानी ने बताया कि वो महाराष्ट्र से मुर्गियां भरकर बड़वानी अपने पोल्ट्री फार्म जा रहा था, तभी अचानक एक कुत्ता सामने आ गया. जिसे बचाने के चलते जामनिया में पिकअप पलट गया.

आरक्षक बना ‘भगवान’: चलती ट्रेन में चढ़ रहा यात्री फिसल कर गिरा, आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाई जान, देखिए VIDEO 

जैसे ही मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, लोगों में मुर्गियों को लूटने की होड़ मच गई. वाहन में करीब 500 से ज्यादा मुर्गियां भरी थी. देखते ही देखते जिसको जैसे मुर्गी मिली, वैसे लूट कर ले भागे. ड्राइवर का कहना है कि उसने लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन लोग नहीं माने. वहीं घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर बिजासन चौकी भी है, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर लेट में पहुंची.

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड: भोपाल समेत कई जिले में सीवियर कोल्ड डे, 25 दिसंबर से शुरू होगा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus