पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम/ दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के नर्मदांचल के लोकोत्सव नर्मदा जयंती महोत्सव (Maa Narmada Jayanti Mahotsav) का शुभारंभ सेठानी घाट पर मंगलाचरण के साथ हुआ। शनिवार शाम जल मंच से मां नर्मदा का अभिषेक पूजन होगा। इसके साथ ही नर्मदापुरम का गौरव दिवस (Narmadapuram Gaurav Diwas) भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिसके लिए सेठानी घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इधर डिंडोरी जिले (Dindori) के अमरपुर (Amarpur) में खरमेर नदी में मां नर्मदा (Maa Narmada) की सुंदर प्रतिमा ट्यूब के सहारे बीच नदी में विराजित की गई और पूरी नदी को रंग बिरंगे गुब्बारे से सजा दिया गया।
मां नर्मदा जयंती महोत्सव की शुरुआत
नर्मदापुरम (Narmadapuram) में नर्मदा जयंती महोत्सव की शुरुआत सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंगलाचरण के साथ की गई। कल दोपहर सेठानी घाट पर मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और मुख्य कार्यक्रम शाम 6 बजे से होगा। जिसमें करीब 1 लाख श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान मां नर्मदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जल मंच से अभिषेक किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) शामिल होंगे।
नर्मदा का दो दिवसीय जन्मोत्सव आज नित्य नर्मदा आरती समिति और नर्मदा महोत्सव आयोजन समिति द्वारा शुरू किया गया। मां नर्मदा का पूजन अभिषेक और महाआरती श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम के साथ की गई। इस अवसर पर सेठानी घाट पर स्कूली बच्चों के लिए रंगोली (Rangoli), मेहंदी (Mehndi), पेंटिंग (Painting) सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
डिंडोरी में मां नर्मदा प्रकटोत्सव का दिखा अनोखा नजारा
28 जनवरी को मां नर्मदा प्रकटोत्सव मनाया जाना है। जिसे लेकर डिंडोरी जिला सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में तैयारी तेज है। इसी बीच डिंडोरी जिला के अमरपुर में खरमेर नदी में मां नर्मदा की सुंदर प्रतिमा ट्यूब के सहारे बीच नदी में विराजित की गई और पूरी नदी को रंग बिरंगे गुब्बारे से सजा दिया गया। इसके बाद भव्य आरती की गई।
अमरपुर के समाजसेवी आकाश नामदेव ने बताया है कि रहवासियों द्वारा मां नर्मदा की सुंदर प्रतिमा खरमेर नदी के बीचों बीच ट्यूब के सहारे विराजित कराई गई। जिसका नजारा बेहद खूबसूरत और आलौकित नजर आ रहा है। इस दौरान मां नर्मदा के भक्तों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी। यह प्रतिमा 2 दिनों तक विराजित रहेगी। इसी जगह से दीपदान और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि 28 जनवरी (28 January) के दिन अमरपुर मां नर्मदा मंदिर से विशाल चुनरी 23 किलोमीटर दूर रमपुरी तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। जहां 108 नग साड़ियां चुनरी के रूप में अर्पित की जाएगी। इसी तरह से डिंडोरी नगर में भी डेम घाट पर भव्य आयोजन मां नर्मदा सेवा समिति और समाजसेवियों द्वारा किया जाएगा। जहां मां नर्मदा को चुनरी भेंट की जाएगी। साथ ही शाम को मुस्लिम गायिका शहनाज अख्तर (Shahnaz Akhtar) के द्वारा जगराता में भजन गीत गाया जाएगा। इस दौरान मां नर्मदा को साफ और स्वच्छ बनाने लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक