पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में सुप्रसिद्ध नर्मदा के सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर आगामी 28 जनवरी को मां नर्मदा का जन्मोत्सव (Maa Narmada Jayanti Mahotsav) बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) जल मंच से मां नर्मदा का पूजन और जलाभिषेक करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ी लोकगायिका पद्म विभूषण तीजन बाई (Teejan Bai) प्रस्तुति देंगी।

मां नर्मदा जन्मोत्सव के साथ ही नर्मदापुरम का गौरव दिवस (Narmadapuram Gaurav Diwas) भी इसी दिन मनाया जाएगा। इसे आयोजन को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (IAS Neeraj Kumar Singh) और एसपी डॉ. गुरकरन सिंह (Dr Gurkaran Singh) सेठानी घाट पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

नर्मदा परिक्रमा: नर्मदा नदी और प्रकृति बचाने निराहार परिक्रमा कर रहे संत दादागुरु, 27 माह से पानी पीकर कर रहे पैदल यात्रा

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आयोजन को लेकर अतिरिक्त बल भी तैनात किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ 27 जनवरी की सुबह 9 बजे मंगलाचरण और नर्मदा पूजन के साथ होगा। शाम 7.30 बजे रजनी शर्मा द्वारा गणेश वंदना और कत्थक नृत्य, 7.45 बजे से सोनल मानसिंह द्वारा नृत्य, 8.30 बजे से तेजेन्द्र मजूमदार द्वारा सरोद वादन् की प्रस्तुति दी जाएगी।

होशंगाबाद रेलवे स्टेशन अब नर्मदापुरम हुआ: नाम बदलने पर विपक्ष ने उठाए सवाल, नेता प्रतिपक्ष बोले- धर्म और अपने अनुयायियों के नाम पर नामकरण कर रही सरकार, जिनका कोई योगदान नहीं

वहीं 28 जनवरी की शाम 5 बजे से श्वेता जोशी द्वारा भक्ति गायन, रात्री 8 बजे से रानी खानम द्वारा लोक नृत्य, 8.30 बजे से मृणालिनी शाह और साथी द्वारा नृत्य नाटिका, 09.15 बजे से शीला त्रिपाठी द्वारा लोक गायन, रात्रि 10 बजे से पद्म विभूषण तीजनबाई द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus