एन. के.भटेले,भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) जिले के दबोह थाना क्षेत्र के कुंवरपुरा गाँव में मामा ने अपने बेटों के साथ मिलकर सन्यासी भांजे की पीट-पीट कर हत्या (Sanyasi was beaten to death) कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी मामा ने दो दिन पहले हुई एक छोटी से घटना का बदला लिया है. मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके बेटे रिंकू विश्वकर्मा के साथ उनके साले प्रह्लाद और उसके दो बेटों ने मारपीट की है. वह घायल अवस्था में गाँव में पड़ा था. जिसे पुलिस अस्पताल ले गई है. पिता तुरंत अस्पताल पहुंचा, जहां उसका बेटा घायल अवस्था में बैठा हुआ था. वह कह रहा था कि उसे बहुत मारा गया है. अब वह शाम तक बचेगा नहीं. घायल युवक की बातों का एक वीडियो भी मौके पर किसी ने बना लिया. कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई.

फरियादी पिता नैमीचंद विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने उसका इलाज कराया, लेकिन वह बच नहीं सका. मामले में एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया कि रिंकू विश्वकर्मा 28 साल का था और वो सन्यासी बन गया था. उसके पिता नौमीचंद भी सन्यासी हैं. एक दिन पहले रिंकू ने गांजे का नशा कर लिया था, उसी हालत में उसने अपने मामा प्रह्लाद के घर के पास स्थित उनका गोबर के उपलों (कंडे) के स्टॉक में आग लगा दी थी. जिसको लेकर विवाद भी हुआ था और पुलिस में मामा के घर के लोगों ने शिकायत भी की थी.

सड़क हादसे का शिकार हुई केंद्रीय मंत्री की बेटी: एयरपोर्ट जाते समय पेड़ से टकराई कार, अस्पताल में भर्ती

एसडीओपी बंसल अवनीश ने बताया कि इस घटना के बाद गुरुवार को रिंकू के मामा के पक्ष ने उसके साथ मारपीट की और फिर पुलिस को डायल 100 पर सूचना दी कि ये स्थायी वारंटी है. इसको हमने पकड़ा और आप इसको आकर पकड़ लो. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो रिंकू विश्वकर्मा गाँव में घायल अवस्था में मिला. जिसका पुलिस ने विधिवत वीडियो बनाया. इस वीडियो में वह स्पष्ट रूप से कह भी रहा है कि “ये लोग मुझे मर डालेंगे शाम तक मैं बचूँगा नहीं.” क्योंकि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी.

एक ही परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड: माता-पिता ने बेटी के साथ ट्रेन से कटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस रिंकू को साथ लेकर आई और उसकी खराब हालत को देखते हुए उसे जूस पिलाया और फल भी खिलाए. इसके बाद उसे इलाज और मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया, जहां मेडिकल करवाने के बाद जब लीगल कार्रवाई चल रही थी उसी दौरान अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पिता की शिकायत के आधार पर इस मामले में पुलिस ने आरोपी मामा प्रह्लाद, अमर सिंह विश्वकर्मा और प्रह्लाद के दोनों बेटे मुकेश और मुकुल के खिलाफ हत्या 302 समेत 294 और 34 में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

भिंड में पीट- पीटकर हत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus