अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाड़ली लक्ष्‍मी पथ का लोकार्पण किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे और अलग-अलग हिस्‍सों से लड़कियों के साथ पौधारोपण किया। इस अवसर पर पार्क परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम शिवराज ने फूल बरसाकर कार्यक्रम में लड़कियों का स्‍वागत किया। इसके बाद उन्‍होंने फीता काटते हुए वाटिका का शुभारंभ किया।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सीएम शिवराज की 4 बड़ी घोषणाएं, जानिए क्या-क्या मिली सौगात ?

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने लिंक रोड नंबर 2 पहुंचे। जहां उन्होंने इस रोड का नाम लाडली लक्ष्मी पथ रखने की घोषणा की है। बता दें कि राज्य सरकार ने हर जिले की एक सड़क का नाम ‘लाडली लक्ष्मी पथ’ रखने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि जिले के ऐसे एक मार्ग का नाम ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ के रूप में रखा जाये, जिसका पहले अन्य किसी और नाम से नामकरण न हुआ हो।

MP के 67वें स्थापना दिवस पर उत्सव: सीएम ने दीप प्रज्वलित कर की ‘मध्यप्रदेश उत्सव’ की शुरुआत, प्रदेशवासियों से की ये 5 अपील

इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि एक मार्ग का नाम बेटियों के नाम रखा गया। अब ये स्मार्ट रोड नहीं लाडली लक्ष्मी पथ के नाम से जाना जाएगा। मुझे आज बहुत प्रसन्नता हो रही है कि प्रदेश की बेटियां आगे बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि शायद ये दुनिया में पहली बार हो रहा है, जहां बेटियों के नाम पर रोड का नाम रखा जा रहा है। मुझे बेटियों के सम्मान के लिए रोड का नाम रखना था। बेटियों से दुनिया है, इनके बिना दुनिया का काम नहीं चल सकता।

सीएम शिवराज सिंह ने बेटियों के माता-पिता से कहा कि कोई भी परेशानी आये तो अपने भाई को याद रखना। बेटियां आगे बढ़ेंगी तो मामा की जिंदगी सफल हो जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus