शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश आज यानि बुधवार 1 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मना रहा है। प्रदेश के 67वें स्थापना दिवस पर पूरे राज्य के अलग जिलों में उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रोच्चारण के साथ ‘मध्यप्रदेश उत्सव’ का दीप प्रज्वलन और मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया।

प्रदेश की स्थापना दिवस की संध्या पर बीजेपी ने एक दीप विकास के नाम जलाया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दीप जलाकर प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है। सीएम शिवराज ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि प्रदेश का विकास भारतीय जनता पार्टी ने किया है इसलिए दीप जलाने का अधिकार बीजेपी को है।

MP में बिजली कर्मचारियों की सैलरी कटौती पर सियासत: कांग्रेस ने बताया तुगलकी फरमान, अधिकारी और मंत्री का भी कटे वेतन, बीजेपी ने कहा- Congress को ट्रांसफार्मर की कीमत का नहीं पता

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस है, आज से प्रदेश में उत्सव की शुरुआत हो रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रगान की तरह मध्यप्रदेश गान को भी सम्मान दिया जाए। अब तक मध्यप्रदेश गान के समय खड़े होकर सम्मान देने की परंपरा नहीं थी, लेकिन आज से मध्यप्रदेश गान के समय खड़े होकर सम्मान देने की परंपरा शुरू कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब प्रदेश की पहचान डाकुओं से होती थी, लेकिन आज मध्यप्रदेश अलग पहचान बना रहा है। सिमी नेटवर्क और नक्सलवाद को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। प्रदेश में पहले बिजली नहीं थी, आज 24 घंटे बिजली देने वाल राज्य बन गया है। कृषि के क्षेत्र में भी अच्छा काम किया है। किसानों के खेतों तक सड़कें पहुंचाई जा रही है।

प्रदर्शन की भेंट चढ़ा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: आमंत्रण कार्ड में नाम नहीं होने पर कांग्रेस ने जताया विरोध, राज्यसभा सांसद ने की कड़ी निंदा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से की ये 5 अपील

1- प्रदेशवासियों से पौधा लगाने की अपील

2- बिजली बचत करने की अपील

3- पानी बचाने की अपील

4- बच्चियों की सुरक्षा करने अपील

5- इसके अलावा लोगों से आसपास साफ सफाई रखने की भी अपील की है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को सफाई के मामले में देश में नंबर वन बनाना है। साथ ही प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है।

संगीतकार शंकर महादेवन के साथ सीएम ने गाया भक्ति गीत

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संगीतकार शंकर महादेवन के साथ भक्ति गीत भी गाया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus