कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे है। चुनाव को लेकर दौरे का सिलसिला जारी है। ऐसे में केंद्रीय वन मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ग्वालियर पहुंचे है। ग्वालियर चंबल संभाग की संभागीय बैठक में भूपेंद्र यादव शामिल होंगे। उन्होंने प्रदेश में चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा करने के साथ चीतों की मौत के पीछे मानसून संक्रमण को मुख्य वजह बताई है।

सिरफिरे ने जलती बाइक से जलाई बीड़ी VIDEO: बीच सड़क आग का गोला बनी बाइक, युवक ने कूदकर बचाई अपनी जान

चीतों की मौत के पीछे मानसून संक्रमण- भूपेंद्र यादव

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौतों को लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, चीतों की मौत के पीछे मानसून संक्रमण को मुख्य वजह है। इसके आगे उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट ऑफिसर मेहनत से काम कर रहे हैं। यह पहला साल है, जहां चीतों का ट्रांसलोकेशन हुआ है। वेदर से कुछ प्रभाव पड़ा है, उस पर काम चल रहा है।

MP Cheetah Project: चीता परियोजना में एक्शन प्लान पर ही चलेगी सरकार, वर्षाकाल में बाड़े में रखे जाएंगे चीते

इसके साथ ही कहा, नामीबिया और साउथ एशिया के एक्सपर्ट से बातचीत चल रही है। इस प्रोजेक्ट में पूर्ण गंभीरता से लगे हुए है। हम चाहते हैं कि यह प्रोजेक्ट सफल हो, क्योंकि हर वर्ष चीते आने हैं। मानसून के कारण संक्रमण हुआ, उसकी वजह से चीतों को मौत हुई है। इस बात को साउथ एशिया के नामीबिया के एक्सपर्ट से शेयर किया है। कूनो में चीतों प्रबंधन पर काम कर रहे हैं।

कांग्रेस किसी भी रूप में बढ़ती हुई नजर नहीं आ रही

प्रदेश में चुनावी तैयारी को लेकर भूपेंद्र यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभाओं के सम्मेलन चल रहे हैं। सीएम शिवराज और नरेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संभाग की बैठक कर रहे है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर हम मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आगे जा रहे हैं। भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा मध्य प्रदेश में मुझे कांग्रेस किसी भी रूप में बढ़ती हुई नजर नहीं आ रही है।

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियानः शून्य से 5 साल के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को लगाए जाएंगे टीके, 3 चरणों में चलेगा अभियान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus