राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मध्य प्रदेश से बीजेपी ने डॉक्टर एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाहर के लोगों को उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी ने फिर चौंकाया
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश से चार लोगों के नाम तय किए है। जिनमें दो SC और दो OBC से हैं। वहीं बीजेपी ने माया नारोलिया को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर एक बार फिर सभी को चौंका दिया। माया नारोलिया नर्मदापुरम निवासी है। वे चार साल से मध्य प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं। माया पूर्व में नर्मदापुरम नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष भी रह चुकी है।
BIG BREAKING: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट…
सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी- BJP प्रदेश अध्यक्ष
राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। किसान, महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को राज्यसभा भेजा जा रहा हैं। तमिलनाडु के हमारे एल मुरुगन, किसान नेता बंशीलाल गुर्जर, महिलाओं का नेतृत्व करने वाली माया नारोलिया, संत समाज के उमेश नाथ महाराजा सभी समाज और देश के विकास में सहयोगी रहेंगे। वहीं कांग्रेस में मची खींचतान पर कहा कि वहां भगदड़ मची है, आगे-आगे देखिए क्या होता है।
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने डॉ एल मुरुगन को उम्मीदवार बनाने पर कहा कि क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रत्याशी नहीं मिले ? बाहर के लोगों को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सूची भी चंद मिनट में आएगी। कांग्रेस आज सदन में ओला पाला का मुद्दा उठाएगी। जहां नुकसान हुआ है, वहां तत्काल सर्वे कराने की मांग की है।
इन सदस्यों का खत्म हो रहा कार्यकाल
भारतीय जनता पार्टी से धर्मेंद्र प्रधान, डा.एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जबकि कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल समाप्त होगा।
मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव का शेड्यूल
नामांकन की अंतिम तारीख – 15 फरवरी
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख – 20 फरवरी
मतदान – 27 फरवरी
27 फरवरी को ही शाम 5 बजे मतगणना होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक