शुंभम नांदेकर, पाढुर्णा (छिंदवाड़ा)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर जिले के पांढुर्ना में मजदूर युवक की हत्या कर दी गई। यहां पर अलग-अलग जगहों पर एक सप्ताह के भीतर 6 हत्याएं हो चुकी है। जिनमें केवल एक ही मामले में गिरफ्तारी हुई है, शेष घटनाओं के अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं. पुलिस अपराधियों को भी पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.
खेत में मजदूर की हत्या
दरअसल, सोमवार को पांढुर्णा के ग्राम बोरगांव में खेत में काम करने के बाद भोजन कर रहे मजदूर युवक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक युवक का नाम आनंद गणपति राय निवासी बोरगांव बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक आनंद और पिता गणपति के बीच आए दिन विवाद होता था। वहीं सूचना पर घटनास्तल पहुंचे पांढुर्ना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सर्पा नदी में मिली लापता युवक की लाश
इसके पहले रविवार देर शाम सर्पा नदी में एक युवक की लाश मिली। बताया गया कि मृतक 4 दिनों से घर से लापता था। मृतक युवक की पहचान पांढुर्णा के ग्राम तिगांव निवासी परमेश्वर हरिशचंद्र मरसकोल्हे के रूप में हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक आनंदद और पिता गणपति के बीच आए दिन वाद-विवाद होता था। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।
प्रेस प्रसंग के चलते महिला और पुरुष की हत्या
वहीं बीते गुरुवार की रात माहुलझिर थाना अंतर्गत रानी कछार के पास खेत में बने झोपड़ी में सो रहे महिला और पुरुष की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। यह मामला प्रेस प्रसंग का होना बताया गया था, लेकिन पुलिस को ओर से इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है। मामले में जुन्नारदेव एसडीओपी के के अवस्थी ने बताया कि राजकुमार सोनी के खेत के पास झोपड़ी में सो रहे आम्रवंशी और कमला बट्टी की अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।
सिर कटी लाश से सनसनी: खेत में मिला अज्ञात महिला का शव, पहचान करने में जुटी पुलिस
पेंच नदी में मिला व्यापारी का शव
बीते दिनों जिले के सिंगोड़ी पेंच नदी में एक व्यापारी का शव मिला था। मृतक के शव के पास से वाहन भी बरामद किया गया था। परिजनों ने बताया कि वे 14 अक्टूबर शाम 5 बजे किसी व्यापारी को 5 लाख देने के लिए निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। जिस पर हमने पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने नदी के पास से शव और स्कूटी बरामद कर परिजनों को जानकारी दी। इस मामले में भी पुलिस के हाथ अब खाली है।
पत्नी ने अपने ही पति की गला घोंटकर की हत्या, खाट के नीचे दफनाया शव
वहीं पांढुर्णा के लांघा गांव में बीते 8 अक्टूबर की रात पत्नी ने पति की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं खाट के नीचे कब्र खोदकर उसे दफना दिया। उसके छोटे बेटे ने ही इस मर्डर का खुलासा किया। बताया गया कि छोटे बेटे के लिए पति दवा नहीं लाया था, जिससे पत्नी ने शराबी पति की हत्या कर दी। बेटे ने सरपंच को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घनश्याम पराड़कर की पत्नी मीरा को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। पूछताछ में आरोपी महिला ने हत्या की पूरी कहानी बताई।
पांढुर्ना में एक के बाद एक ऐसी घटनाओं से आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घर के बाहर असुरक्षित महसूस कर रहे है। वहीं पुलिस की धीमी कार्रवाई से भी अंसुष्ट दिखाई दे रहे है। हालांकि पुलिस इन मामलों की जांच, अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक