रायपुर. मध्यप्रदेश में 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने सोमवार को शपथ ग्रहण किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, निवृत्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा राजस्थान के नवनियुक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अन्य आला नेता मौजूद थे.
शपथ ग्रहण समारोह में तमाम विपक्षों दलों को आमंत्रित किया गया था. जिनमें से एनसीपी के शरद पवार, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, जेडी(एस) के एचडी देवगौड़ा, एचडी कुमारस्वामी, नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुला, आरजेडी के तेजस्वी यादव, डीएमके नेता एमके स्टालिन और शरद यादव भी पहुंचे थे. लेकिन समारोह में पं बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बैनर्जी, बहुजन समाज पार्टी की मायावती और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव का शामिल नहीं होना भी चर्चा में रहा.
राजस्थान में गहलोत ने ली सीएम पद की शपथ
वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर के एलबर्ट हॉल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वे राजस्थान के 31वें मुख्यमंत्री हैं. अशोक गहलोत के साथ सचिव पायलट ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. समारोह में निवृत्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा अन्य विपक्ष के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.