शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन मिला है। उन्हें 30 सितंबर 2024 तक एक्सटेंशन दिया गया है। केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहमति के बाद आदेश जारी कर दिया गया है। सीएस वीरा राणा 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाली थी।

इकबाल सिंह बैंस की सेवा विस्तार की समयसीमा विधानसभा चुनाव के बाद खत्म हो गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने वरिष्ठता के आधार पर वीरा राणा को सीएस का प्रभार दिया था। इसके बाद एमपी सरकार ने उनको पूर्णकालिक मुख्य सचिव नियुक्त किया था।

Transfer Breaking: IPS के बाद IAS अफसरों का तबादला, 9 अधिकारियों को किया इधर से उधर, संजय गुप्ता बने उज्जैन संभाग कमिश्नर

आपको बता दें कि प्रदेश की मोहन सरकार ने वीरा राणा के एक्सटेंशन के लिए फरवरी माह के आखिरी हफ्ते में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। वीरा राणा 6वीं मुख्य सचिव हैं, जिन्हें एक्सटेंशन मिला है। इसके पहले पूर्व की शिवराज सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को दो बार 6-6 महीने का एक्सटेंशन दिया था।

MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 47 IPS अफसरों के तबादले, 11 जिलों के SP बदले

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H