अनिल मालवीय, इछावर। पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और विदिशा (Vidisha) लोकसभा सीट (Loksabha Seat) से प्रत्याशी (Candidate) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज सीहोर (Sehore) जिला के इछावर (Ichhawar) पहुंचे जहां उन्होंने भाऊंखेडी गांव में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच संचालक ने उनका “चंदा मामा से प्यारे शिवराज मामा” कहकर संबोधन किया। वहीं पूर्व सीएम भी बहनों और भांजियों के प्रेम के आगे नतमस्तक हो गए और उन्हें घुटने के बल बैठकर प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी जनता के इस प्रेम का कर्ज कैसे उतारूंगा ? मैं तुम्हें बारंबार प्रणाम करता हूं।
लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों और उनके भाग्य के फैसले की तारीख की घोषणा कर दी है। इस चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने भी दौरा करना शुरू कर दिया है।
गांव-गांव में भव्य स्वागत
शिवराज सिंह चौहान आज अपनी लोकसभा सीट विदिशा संसदीय क्षेत्र के इछावर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान रास्ते में बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला और फूलों की वर्षा कर स्वागत-सत्कार किया। महिलाओं ने शिवराज सिंह को तिलक लगाकर और आरती उतारकर आशीर्वाद दिया तो वहीं सीएम ने भी दोनों हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया।
भांजी ने गुल्लक दिया
शिवराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी एक भांजी ने मुझे गुल्लक लाकर दिया है। कहा- मामा आप चुनाव लड़ो यह पैसा इसलिए दे रही हूं। साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने आगे यह भी कहा कि है भगवान यह केसा प्रेम है की बार में सोचता हूं कि अपनी जनता के प्रेम का और मेरी बहनों के प्रेम का कर्जा केसे उतारुंगा।
विदिशा सीट से बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी
पांच बार के संसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने विदिशा सीट से प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि कांग्रेस ने अब तक विदिशा सीट से किसी को भी प्रत्याशी नहीं बनाया है।
विदिशा में कब होगा मतदान
चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।देश भर में 7 चरणों में मतदान होगा। वहीं मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान आयोजित होगा। 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव होगा जिसमें विदिशा लोकसभा सीट में भी मतदान क्या जाएगा। इस दिन 8 सीटों पर मतदान डाला जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक