कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 23 मई से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के 30 हजार से अधिक कर्मचारियों ने मांग पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है.

मां के साहस को सलाम: चैन लूटने के लिए बेटी पर ताना कट्टा, तो बदमाशों से भिड़ गई मां, जानिए पूरी कहानी उन्हीं की जुबानी

ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आज आसमान में काले गुब्बारे छोड़ कर विरोध दर्ज कराया गया. संविदा स्वास्थ्य कर्मी बीती 1 मई से चरणबद्ध आंदोलन चलाकर सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि उन्हें 5 जून 2018 को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार लाभ दिया जाए.

गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड: शिकारियों के साथ तस्वीरें वायरल होने पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद बोले- बीजेपी नेताओं के कॉल डिटेल निकालें जाए, सिंधिया और वीडी शर्मा ने किया पलटवार

आदेश में उन्हें रेगुलर कर्मचारियों के समकक्ष 90% वेतनमान की व्यव्स्था की गई थी. जिसे तत्काल लागू करने की मांग उठाई गई है. साथ ही NHM से हटाकर आउटसोर्स एजेंसी में किये गए सपोर्ट स्टाफ की फिर से NHM में वापसी की मांग है. ऐसे में अपनी 2 सूत्रीय मांगों के लिए अब संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शासन और प्रशासन के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं. लिहाजा यदि 23 मई से पहले सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं गड़बड़ा सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus