कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सरकारी जमीन पर महापुरुषों की मूर्ति लगाने और फिर विवाद के हालात बनने के चलते कलेक्टर ने सख्त एक्शन लिया है। ग्वालियर के बिलौआ में गौशाला की सरकारी जमीन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किए जाने के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मौके से बाबा साहब की मूर्ति को हटवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया हैं।
दरअसल, रविवार को लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी का बिलौआ में अंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान इमरती देवी और महिलाओं की नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ था। इसके पहले भितरवार के गोहिंदा गांव में भी सरकारी जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा लगाने का विवाद तूल पकड़ा था। जिसके बाद मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए CRPC 145 के तहत कार्रवाई की थी। जिसके चलते तनावपूर्ण माहौल खत्म किया जा सके।
फिलहाल बिलौआ मामले में गौशाला की सरकारी जमीन से बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को हटवा कर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है। वहीं इस मामले में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि महापुरुषों की मूर्ति लगाने के लिए उनके पास प्रस्ताव आना चाहिए। बिना परमिशन के कोई भी महापुरुषों की मूर्ति सरकारी जमीन पर नहीं लगा सकता है। ग्वालियर में सरकारी जमीन पर मूर्ति लगाने का ट्रेंड चल गया है, अगर कोई व्यक्ति सरकारी जमीन पर किसी भी महापुरुष की मूर्ति लगाने का प्रयास करेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें