हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक नाबालिग लड़की ने कॉलेज में फेल होने पर अपनी ही अपहरण की कहानी रच डाली. नाबालिग लड़की ने बताया था कि रिक्शा चालक उसे अपहरण कर धर्मपुरी ले गया था और सुबह खेत में नींद खुली. लेकिन जेब में उज्जैन की टिकट मिलने से अपहरण की कहानी का खुलासा हो गया.

दरअसल इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की परिजनों ने बाणगंगा थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आशंका जाहिर की थी कि कोई युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया है. बाणगंगा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कॉलेज से निकलने के बाद युवती बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित अम्रपाली रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी हुई थी. उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

गर्भवती मादा बारहसिंगा की मौत: प्रोजेक्ट के तहत कान्हा नेशनल पार्क से लाया गया था बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, डेथ की ये वजह आई सामने

13 मई को युवती ने अचानक अनजान नंबर से अपने पिता को कॉल कर बताया कि वह धर्मपुरी में है और उसे नहीं पता वह यहां कैसे पहुंची. इसके बाद पुलिस और परिजन लड़की को धर्मपुरी से इंदौर लेकर आए. लड़की से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जब ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थी, तभी उसे एक अनजान जगह पर ई रिक्शा चालक ले गया और मुंह पर कपड़ा बांध दिया. जिसके बाद वह बेहोश हो गई. धर्मपुरी के एक खेत में उसकी सुबह आंख खुली.

MP में धर्मांतरण का खेल: बंद कमरे में अदिवासियों को कर रहे थे मोटिवेट, 4 क्रिश्चियन हिरासत में, विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट, टीआई-चौकी प्रभारी लाइन अटैच

पुलिस ने जब युवती से कड़ाई से पूछताछ की और उसकी जेब की तलाशी ली, तो एक उज्जैन का टिकट मिला. जिसके बाद अपहरण की कहानी का खुलासा हुआ. पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि वह कॉलेज में फेल हो गई थी. परिजन उसे डाटेंगे. इसलिए अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई. पुलिस ने युवती को समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus