अजयारविंद,नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में धर्मांतरण का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक बार फिर क्रिश्चियन समुदाय के लोग आदिवासी ग्रामीणों को एक बंद कमरे में ले जाकर धर्मान्तरण के लिए मोटिवेट (प्रेरित) कर रहे थे. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने बंद कमरे में दबिश दी, जहां भारी मात्रा में धर्मांतरण संबंधी साहित्य पुस्तक बरामद किया है. इसके साथ ही धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लकेर पुलिस पूछताछ कर रही है. वही जिले में एक और धर्मान्तरण के मामले में दो पक्षों में मारपीट में कुछ लोग घायल हुए है. जिस पर पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले टीआई और चौकी प्रभारी को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है.

दरअसल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 घरौला मोहल्ला में रहने वाली एक महिला के मकान में 40 से अधिक आदिवासी समुदाय के ग्रामीणों को बंद कर रखा गया था. जिन्हें बालाघाट, उमरिया, पाली सहित आस पास के क्रिश्चियन समाज के आए लोग धर्मान्तरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. जिसकी सूचना पड़ोसियों ने शहडोल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे में चल रहे धर्मान्तरण के खेल को रोक कर भारी मात्रा में धर्मांतरण संबंधी साहित्य पुस्तके बरामद किया है. इसके साथ ही 40 से अधिक आदिवसियों को उनके चंगुल से मुक्त कराया. धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करने वाले 4 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद एक्शन मोड में एमपी बीजेपी: प्रदेश भर में होगी कार्यसमिति की मीटिंग, मिशन-2023 की बनेगी रणनीति

धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में विवाद

बता दें कि जिले के केशवाही चौकी अन्तर्गत धर्मान्तरण कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. इस पूरे मामले में केशवाही पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. केशवाही चौकी अंतर्गत धनौरा गांव में आदर्श प्रजापति, पास्टर शिव और इनके साथियों के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. विवाद में धारदार हथियार का उपयोग भी किया गया है. जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए है. इस मामले में यह बात भी सामने आई कि सनातनी परिवारों को डरा धमकाकर उनका धर्मपरिवर्तन कराया जा रहा है.

गटर में सरकारी दवाइयों का ढेर VIDEO: अस्पताल के जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही, अब सख्त कार्रवाई की तैयारी

टीआई और चौकी प्रभारी लाइन अटैच

इसी बात को लेकर विवाद हुआ है. आदर्श प्रजापति समय-समय पर धर्म परिवर्तन कराने वाले क्रिप्टो ईसाई बने लोगों का विरोध करते आ रहे हैं. इसलिए विवाद हुआ है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. इस मामले में लापरवाही बरतने पर बुढार थाना प्राभारी राजेश मिश्रा और केशवाहि चौकी प्रभारी एलएल तिवारी को एसपी कुमार प्रतीक ने लाइन अटैच कर दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus